Coronavirus Update: कोरोना का कहर लगातार जारी, 21,411 नए मामले मिले, देश में 67 की मौत
Coronavirus Update: देश में शनिवार को 21 हजार कोरोना के मामले मिले और 67 लोगों की मौत हुई. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में 1,50,100 मामले सक्रिय है और संक्रमण दर 4.46 फीसद है.
Corona cases in India: देशभर में पिछले 24 घंटे में 21,411 कोरोना वायरस के नए मामले आये सामने, वहीं, 67 लोगों की मौत हुई. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार 20,726 लोग स्वस्थ्य हुए है. फिलहाल देश में 1,50,100 मामले सक्रिय है और संक्रमण दर 4.46 फीसद है. वहीं, शुक्रवार को कोरोना के 21,880 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामले मिले थे, जबकि 60 मरीजों की मौत हुई थी.
#COVID19 | India reports 21,411 fresh cases, 20,726 recoveries and 67 deaths in the last 24 hours.
Active cases 1,50,100
Daily positivity rate 4.46% pic.twitter.com/jxr8ep9utB— ANI (@ANI) July 23, 2022
तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,033 नए मामले
तमिलनाडु में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,033 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 35,28,384 हो गए. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले एक दिन में महामारी से एक मरीज की मौत हो गई, जिससे मृतकों की संख्या 38,032 पर पहुंच गई. तमिलनाडु के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि राज्य में अभी कोविड के 16,153 मरीज उपचाराधीन हैं.
छत्तीसगढ़ में 627 संक्रमित मिले
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 627 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में शुक्रवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या बढ़कर 11,61,881 हो गई. राज्य में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि आज 22 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई, वहीं 422 लोगों ने घर में पृथकवास की अवधि पूरी की. राज्य में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित एक मरीज की मृत्यु हुई है.
दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 712 नए मामले
दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 712 नए मामले सामने आए और महामारी से एक मरीज की मौत हो गई. राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, संक्रमण की दर 4.47 प्रतिशत दर्ज की गई है. बुलेटिन में कहा गया कि राष्ट्रीय राजधानी में अब तक संक्रमण के 19,47,025 मामले सामने आ चुके हैं और कोविड-19 से 26,298 मरीजों की मौत हो चुकी है. बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में अभी कोविड के 2,327 मरीज उपचाराधीन हैं, जिसमें से 1,508 मरीजों को घर पर पृथकवास में रखा गया है.
Also Read: Monkeypox Case: केरल में मंकीपॉक्स का एक और नया मामला, अब तक 3 मरीजों की हुई पुष्टि
जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 531 नए मामले
जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 531 नए मामले सामने आने के बाद वहां अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,58,987 पर पहुंच गई. अधिकारियों के मुताबिक संक्रमण के नए मामलों में जम्मू क्षेत्र से 288 जबकि कश्मीर क्षेत्र से 243 नए मामले सामने आए. केंद्र शासित प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान किसी मरीज की मौत नहीं होने से मृतकों की संख्या 4,761 पर ही स्थिर रही.
(इनपुट- भाषा)