Coronavirus Updates: कोरोना ने बढ़ा दी टेंशन, देश में एक्टिव केस 1.28 लाख के पार, 42 की मौत

Coronavirus Updates : कोरोना ने टेंशन बढ़ा दी. देश में एक्टिव केस 1.28 लाख के पार हो गये हैं. कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 42 लोगों की मौत हुई है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 544 नये मामले आये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2022 10:42 AM

Coronavirus Updates : भारत में कोरोना के मामले फिर एक बार बढ़ते नजर आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 18,257 नये मामले सामने आये हैं जबकि इसी दौरान 42 मरीजों की संक्रमण की वजह से मौत हो गयी है. शनिवार को 14,553 कोविड-19 से पीड़ित मरीजों को अस्‍पताल से छुट्टी दे दी गयी है. अब देश में कोरोना संक्रमण के एक्‍टिव केस 1,28,690 हो गये हैं जबकि डेली पॉजिटिविटी रेट 4.22% है.

दिल्ली में कोविड-19 के 544 नए मामले सामने आये

राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 544 नये मामले आये और संक्रमण से दो और मरीजों की मौत हो गयी. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की मानें तो तीसरे दिन दिल्ली में 500 से 600 के बीच संक्रमण के मामले आये हैं. राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को 531 मामले आये थे और तीन लोगों की मौत हुई थी.

Also Read: Green Tea Prevent Covid-19: ग्रीन टी पीने से कोविड-19 बीमारी से बचा जा सकता है? जानें क्या है सच
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण से पांच की मौत

महाराष्ट्र में एक दिन में कोविड-19 के 2760 नये मामले आये और पांच लोगों की मौत हो गयी. महाराष्ट्र में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 80,01,433 और मृतकों की संख्या 1,47,976 हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में 78,34,785 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. महाराष्ट्र में वर्तमान में 18,672 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है. पिछले 24 घंटे के दौरान कारोबारी नगरी मुंबई से कोविड-19 के 499 मामले आये. वहीं नासिक खंड से 162 नये मामले आये.

छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 258 नये मामले

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 258 नये मामले सामने आये हैं और इसके साथ ही राज्य में कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 11,56,049 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि 9 जुलाई को सात लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी.

भाषा इनपुट के साथ

Next Article

Exit mobile version