14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

100 दिन पहले ही Corona ने चीन में दी थी दस्तक, आज 210 देश चपेट में, देखें कैसे फैलता गया यह वायरस

how this COVID19 spread Worldwide कोरोना वायरस की शुरुआत के 100 दिन पूरे हो गये हैं. चीन के वुहान से शुरू हुआ कोरोना वायरस आज दुनिया के 210 देशों में तबाही मचा रहा है. लाखों लोग इससे प्रभावित हैं. सबसे बुरा हाल स्पेन, इटली और अमेरिका का है. अब तो यह महामारी भारत में भी अपने पैर पसारने लगा है. बावजूद इसके अभी तक कोई भी देश इसका इलाज नहीं ढूंढ़ सका है. कोरोना ने दुनिया के सभी ताकतवर देशों को घुटनों पर ला दिया है.

how this COVID19 spread Worldwide कोरोना वायरस की शुरुआत के 100 दिन पूरे हो गये हैं. चीन के वुहान से शुरू हुआ कोरोना वायरस आज दुनिया के 210 देशों में तबाही मचा रहा है. लाखों लोग इससे प्रभावित हैं. सबसे बुरा हाल स्पेन, इटली और अमेरिका का है. अब तो यह महामारी भारत में भी अपने पैर पसारने लगा है. बावजूद इसके अभी तक कोई भी देश इसका इलाज नहीं ढूंढ़ सका है. कोरोना ने दुनिया के सभी ताकतवर देशों को घुटनों पर ला दिया है.

कैसे हुई इसकी शुरूआत और कब-कहां पहुंचा

– 31 दिसंबर : इसी दिन से इस वायरस के संक्रमण की शुरुआत हुई

– 09 जनवरी : चीन के वुहान में सीफूड मार्केट से निकले वायरस की हुई पहचान

– 13 जनवरी : थाइलैंड में पहला मरीज आया सामने, चीन से आयी 61 वर्षीया महिला के चपेट में आने से लोगों में दहशत का माहौल बनने लगा

– 20वें दिन : पता चला कैसे फैलता है वायरस, लोगों को दूरी बनाने के लिए कहा गया

– 24वें दिन : यूरोप पहुंचा वायरस, अमेरिका भी हुआ कोरोना का शिकार

– 31 जनवरी : को पूरी दुनिया में फैला कोरोना वायरस. एक-एक करके पूरे दुनिया को इस वायरस ने आईसीयू में डालने का काम शुरू कर दिया.

– 36वें दिन : चीन के बाहर पहली मौत, फिलीपींस में वुहान से आये मरीज की मौत

– 50वें दिन : दक्षिण कोरिया में आतंक, कोरोना वायरस का 31वां मरीज 50वें दिन सामने आया

– 71वें दिन : डब्ल्यूएचओ ने घोषित की महामारी

– 66वें दिन : इटली में हुआ बुरा हाल, संक्रमित लोगों की तेजी से जाने लगी जान

– 85वें दिन : भारत में लॉकडाउन किया गया. इसकी गंभीरता को समझते हुए भारत ने 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित कर दिया. हालांकि, कुछ लोगों के बेवकूफी के वजह से मामला और बढ़ गया.

– 93वें दिन : 50 हजार के पार पहुंचा मौत का आंकड़ा

– 100वें दिन : से पहले चीन का वुहान हुआ लॉकडाउन मुक्त

अभी क्या है देश-दुनिया का हाल

अभी दुनिया में कुल 1699632 संक्रमित मामले है. जबकि 102512 लोगों को इस वायरस के वजह से जान गंवानी पड़ी. हालांकि, 376330 लोग रिकवर भी हुए हैं. वहीं, सिर्फ भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 6565 हो गई है. और 239 लोगों को इससे जान गंवानी पड़ी है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें