21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

COVID-19: भारत की पहली वैक्सीन Covaxin बनकर तैयार, सात जुलाई से होगा ‘ह्यूमन ट्रायल’

Covaxin, Coronavirus Vaccine Launch,corona in india: देश में तेजी से बढ़ते कोरोना के संक्रमण के बीच अच्छी खबर सामने आई है. 15 अगस्त को भारत में बनी कोरोना की पहली वैक्सीन कोवैक्सीन (BBV152 CoVID vaccine) को लॉन्च किया जा सकता है. इसे भारत की अग्रणी वैक्सीन निर्माता भारत बायोटेक ने तैयार किया है. भारत बायोटेक और आईसीएमआर की तरफ से वैक्सीन लॉन्चिंग संभव है

Covaxin, Coronavirus Vaccine Launch, corona in india: देश में तेजी से बढ़ते कोरोना के संक्रमण के बीच अच्छी खबर सामने आई है. 15 अगस्त को भारत में बनी कोरोना की पहली वैक्सीन कोवैक्सीन (BBV152 CoVID vaccine) को लॉन्च किया जा सकता है. इस वैक्सीन को भारत की अग्रणी वैक्सीन निर्माता भारत बायोटेक ने तैयार किया है. भारत बायोटेक और आईसीएमआर की तरफ से वैक्सीन लॉन्चिंग संभव है.आईसीएमआर के एक पत्र से इसका खुलासा हुआ है.

बता दें कि भारत बायोटेक की ओर से बनाई गई कोवैक्सीन को ह्यूमन ट्रायल की इजाजत मिल गई है. आईसीएमआर के पत्र के मुताबिक, सात जुलाई से इस वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल शुरू किया जाएगा. अगर ह्यूमन ट्रायल में सब कुछ ठीक रहा तो आशा है कि 15 अगस्त तक कोवैक्सीन को लॉन्च किया जा सकता है. अगर ऐसा हुआ तो भारत बायोटेक की वैक्सीन मार्केट में सबसे पहले लॉन्च होगी.

आईसीएमआर के महानिदेशक डॉ बलराम भार्गव ने अपने पत्र में कहा है कि सात जुलाई से इस वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल शुरू होगा. ह्यूमन ट्रायल के बाद किसी तरह की देरी न हो इसलिए वैक्सीन को 15 अगस्त को देश की जनता के लिए लॉन्च किया जा सकेगा. इस वैक्सीन को तैयार करने में भारत बायोटेक और आईसीएमआर साझेदार है. इस पत्र को आईसीएमआर और सभी स्टेकहोल्डर (जिसमें एम्स के डॉक्टर भी शामिल हैं) ने जारी किया है.

गौरतलब है कि बीते दिनों ही हैदराबाद की फार्मा कंपनी भारत बायोटेक ने दावा किया था कि उसे कोवैक्सीन के फेज-1 और फेज-2 के ह्यूमन ट्रायल के लिए डीसीजीआई से हरी झंडी भी मिल गई है. कंपनी ने यह भी कहा है कि ट्रायल का काम जुलाई के पहले हफ्ते में शुरू किया जाएगा. भारत बायोटेक का वैक्सीन बनाने में पुराना अनुभव है. कंपनी ने पोलियो, रेबीज, रोटावायरस, जापानी इनसेफ्लाइटिस, चिकनगुनिया और जिका वायरस के लिए भी वैक्सीन बनाई है.

Also Read: Coronavirus Live Updates : जाइडस कैडिला ने किया कोरोना की वैक्सीन बनाने का दावा
देश में कोरोना के मामले 6 लाख पार

कोविड-19 महामारी ने पूरी दुनिया में दहशत फैला रखी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, गुरुवार सुबह तक देश मेंकोरोना के मामले बढ़कर 6 लाख 4 हजार 641 हो गए हैं. इसमें से 2 लाख 26 हजार 947 एक्टिव केस हैं. कोरोना से अब तक 17834 मरीजों की जान जा चुकी है. वहीं, 3 लाख 59 हजार 859 मरीज रिकवर होकर घर लौट चुके हैं. भारत संक्रमण के लिहाज़ से चौथा सबसे अधिक प्रभावित देश है. दुनिया के अन्य देशों के मुकाबले में भारत में कोरोना की रफ्तार अभी भी धीमी है.

Posted By: Utpal kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें