कोरोना की रफ्तार डराने वाली, मरीजों के लिहाज से दुनिया में 10वें और एशिया में इस स्थान पर भारत

भारत में कोरोनावायरस के मामलों में हर रोज बड़ा उछाल देखा जा रहा है. पिछले 24 घंटों में 6,977 नए मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही दुनियाभर में सबसे ज्यादा प्रभावित 10 देशों में अब भारत भी शामिल हो गया है. देश में कुल कोरोना वायरस के मामले 138,845 हैं. देश में पिछले 24 घंटे में 154 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में कुल मौतों की संख्या 4,000 के पार हो गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2020 2:24 PM

भारत में कोरोनावायरस के मामलों में हर रोज बड़ा उछाल देखा जा रहा है. पिछले 24 घंटों में 6,977 नए मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही दुनियाभर में सबसे ज्यादा प्रभावित 10 देशों में अब भारत भी शामिल हो गया है. देश में कुल कोरोना वायरस के मामले 138,845 हैं. देश में पिछले 24 घंटे में 154 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में कुल मौतों की संख्या 4,000 के पार हो गई है. हालांकि भारत में मृत्यु दर दुनिया में सबसे कम है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार देश में सक्रिय कोरोना वायरस रोगियों की संख्या 77,000 है. जबकि 55,000 से अधिक लोग रिकवर हुए हैं.

देश और दुनिया का हाल

जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के डाटा के मुताबिक भारत ने कोरोना संक्रमण के मामले में ईरान (1,25,701) को पीछे छोड़ते हुए टॉप 10 देशों की सूची में अपना नाम दर्ज करा लिया है. यानी कि भारत अब विश्व के दस सबसे बड़े कोरोना प्रभावित देशों में शामिल हो गया है. दुनिया के सबसे प्रभावित महाद्वीपों में यूरोप पहले, उत्तर अमेरिका दूसरे और एशिया तीसरे नंबर पर है. इसी तरह अगर एशिया की बात करें तो यहां में तुर्की में सबसे ज्यादा मामले हैं. यहां 1 लाख 56 हजार 827 लोग कोरोना से संक्रमित हैं. इनमें से करीब 4340 लोगों की मौत हो चुकी है.

भारत मामलों के लिहाज से एशिया में दूसरे स्थान पर है. नये आंकड़ों के मुताबिक, भारत में अब ईरान से 2835 ज्यादा केस हो गए हैं. यहां 97 दिन में 1 लाख 35 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. वहीं, भारत में 117 दिन में 1 लाख 38 हजार 536 केस मिले. भारत में मई में सबसे ज्यादा 1 लाख 1 हजार 279 मामले सामने आए हैं वहीं, ईरान में अप्रैल में सबसे ज्यादा 49 हजार 47 केस मिले.

किस देश में कितने मामले:

देश मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

अमेरिका 16,43,246 11,78,790 3,66,736 97,720

ब्राजील 3,63,211 1,90,634 1,49,911 22,666

रूस 3,44,481 2,27,641 1,13,299 3,541

यूके 2,60,916 2,22,890 11512 36,875

स्पेन 2,35,772 56,644 1,50,376 28,752

इटली 2,29,858 56,594 1,40,479 32,785

फ्रांस 1,82,709 89,604 64,735 28,370

जर्मनी 1,80,328 11,764 1,60,281 8,283

तुर्की 1,56,827 33,793 1,18,694 4,340

भारत 1,38,845 77,103 57,721 4,021

Next Article

Exit mobile version