22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश के 8 राज्यों में कहर बरपा रहा कोरोना, 85 फीसदी केस और 87% मौतें सिर्फ यहीं से

coronavirus in india, covid-19 update: देश में कोरोना के मामले लगातार बढते जा रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आकंड़ों के अनुसार अब तक देश में 5 लाख से अधिक कोरोना के मामले मिले हैं और 15,685 लोगों की मौत हो गई है. यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि देश के आठ राज्यों में कोरोना का कहर सबसे ज्यादा है.

coronavirus in india, covid-19 update: देश में कोरोना के मामले लगातार बढते जा रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आकंड़ों के अनुसार अब तक देश में 5 लाख से अधिक कोरोना के मामले मिले हैं और 15,685 लोगों की मौत हो गई है. यहां ध्यन देने वाली बात ये है कि देश के आठ राज्यों में कोरोना का कहर सबसे ज्यादा है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने शनिवार को मंत्रिसमूह के बैठक के बाद ये जानकारी दी.

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि भारत में कोरोना से मृत्यु दर 3% है. साथ ही भारत में कोरोना के मामलों का डबलिंग रेट भी बढा है. उन्होंने बताया कि देश में 85% मरीज 8 राज्यों से हैं और कुल मौतों का 87% भी इन्हीं 8 राज्यों से है. राजधानी दिल्ली, कोरोना के मामलों में पूरे देश में में दूसरे स्थान पर है. इन आठ राज्यों के नाम हैं- महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु, तेलंगाना, गुजरात, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल. आइए देखते हैं कि इन राज्यों में शनिवार तक कोरोना की क्या स्थिति है.

Also Read: Covid-19: 10 जुलाई से मिलेगा ‘कोरोना कवच’ और ‘कोरोना रक्षक’, जानिए इस नयी बीमा योजना के बारे में

महाराष्ट्र: – महाराष्ट्र में अब तक कोरोना के कुल 1,52,765 मामले सामने आए हैं. 79,815 लोग रिकवर हुए हैं और 7106 लोगों की मौत हुई है.

दिल्ली:- दूसरे राज्यों की तुलना में छोटे इलाके वाली दि्ल्ली में कोरोना के 77,240 मामले हैं, 47,091 रिकवर हो चुके हैं और 2,492 की मौत हुई है. दिल्ली में बड़े पैमाने पर कोरोना की जांच हो रही है.

तमिलनाडुः– तमिलनाडु कोरोना के मामले में देश में तीसरे स्थान पर है. यहां अब तक 74,622 पॉजिटिव केस मिले 957 लोगों की मौत हुई और 41,357 रिकवर हो चुके हैं.

गुजरात:- लंबे समय के कोरोना के मामलों में गुजरात चौथे स्थान पर है. यहां बेहद कम टेस्टिंग चिंता का विषय बनी हुई है. यहां अब तक 30,095 मामले सामने आए, 1,771 लोगों की मौत हुई है और 22,030 रिकवर हो चुके हैं. देश में कोरोना से मृत्यु दर गुजरात में लगभग 6% है.

उत्तर-प्रदेश:- यहां अब तक 20,943 कोरोना के मामले हैं. कुल 630 लोगों की मौत हुई है और 13,583 रिकवर हो चुके हैं.

राजस्थान– देश के बड़े राज्यों में से एक राजस्थान में कोरोना के अब तक 16,660 पॉजिटिव मामले मिले हैं. 380 मौत हुई हैं और 13,062 रिकवर हो चुके हैं.

पश्चिम बंगाल:– पश्चिम बंगाल में अब तक 16,190 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. 616 मौत हुई हैं और 10,535 रिकवर हुए हैं.

हरियाणा:- हरियाणा में भी अब तक कोरोना के 12, 884 मामले सामने आ चुके हैं और 211 मौत हुई हैं. साथ ही 8,016 रिकवर हो चुके हैं.

राज्यों की मदद के लिए केंद्रीय दल तैनात

मंत्रालय ने कहा कि उसने मंत्रिसमूह को उसकी 17वीं बैठक के दौरान महामारी से ठीक होने वालों की दर और मृत्यु दर के साथ ही संक्रमण के मामलों के दोगुना होने की दर तथा विभिन्न राज्यों में जांच की संख्या बढ़ाए जाने के बारे में भी जानकारी दी. उसने मंत्रिसमूह को बताया कि जन स्वास्थ्य विशेषज्ञों, महामारी विशेषज्ञों और संयुक्त सचिव स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों वाले 15 केंद्रीय दलों को राज्यों की मदद के लिए तैनात किया गया है.

मंत्रालय ने बताया कि केंद्र का एक अन्य दल फिलहाल गुजरात, महाराष्ट्र और तेलंगाना का दौरा कर वहां कोविड-19 प्रबंधन के लिए किए जा रहे प्रयासों को मजबूती दे रहा है. मंत्रिसमूह को संक्रमित लोगों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने और संभावित हॉटस्पॉट क्षेत्रों की बारे में जानकारी देने में ‘आईटीआईएचएएस’ और आरोग्य सेतु ऐप की उपयोगिता के बारे में भी जानकारी दी गई.

Posted By: Utpal kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें