देश पर फिर मंडराया कोरोना का खतरा? WHO ने किया आगाह..

कोरोना वायरस को लेकर नया अपडेट आ रहा है. इसी कड़ी में डबल्यूएचओ ने आगाह किया है कि दुनिया भर में कोरोना के मामले फिर से बढ़ रहे है. साथ ही डबल्यूएचओ ने यह भी कहा है कि इसकी जांच कम होने की वजह से ये मामले बढ़ रहे है.

By Pritish Sahay | January 7, 2024 10:10 PM

देश पर फिर मंडराया कोरोना का खतरा? WHO ने क्यों किया लोगों को आगाह, जानें क्या कहा

कोरोना वायरस को लेकर नया अपडेट आ रहा है. इसी कड़ी में डबल्यूएचओ ने आगाह किया है कि दुनिया भर में कोरोना के मामले फिर से बढ़ रहे है. साथ ही डबल्यूएचओ ने यह भी कहा है कि इसकी जांच कम होने की वजह से ये मामले बढ़ रहे है. डब्ल्यूएचओ द्वारा जारी ताजा आंकड़ों से पता चला है कि 20 नवम्बर से 17 दिसम्बर 2023 तक चार सप्ताह की अवधि के दौरान, उससे पहले के 28 दिनों की तुलना में कोविड-19 के संक्रमण के मामलों में 52 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है. डबल्यूएचओ के अनुसार, उत्तर के देशों में सर्दी के दौरान, संक्रमण के मामलों में और अधिक वृद्धि होने की आशंका है. साथ ही कहा गया है कि इस दौरान लगभग आठ लाख नए मामले सामने आए है.

Next Article

Exit mobile version