Coronavirus Updates : महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 67,160 नये मामले, 676 लोगों की मौत, जानें बाकी राज्यों का हाल

Coronavirus News Today 24 April LIVE Updates : देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में रोजाना रिकॉर्ड बढ़ोतरी होती नजर आ रही है. पिछले दो दिनों से मामले 3 लाख के पार आ रहे हैं. महाराष्ट्र की बात करें तो यहां बीते 24 घंटे में कोरोना के 66,836 नए केस सामने आए हैं जबिक 773 लोगों की मौत हो गई है. वहीं राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 24331 नए केस सामने आए और 348 की मौत हो गई. आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु (live updates 24 april 2021 india corona case, lockdown news, weekend curfew, Maharashtra ,delhi, up, bihar ,Bengal ,Jharkhand, mp ,odisha ,other state covid 19 case ) में अब तक 10 लाख से अधिक संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं. कोरोना वायरस से संबंधित हर अपडेट के लिए बनें रहें prabhatkhabar.com के साथ…

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2021 6:45 AM

मुख्य बातें

Coronavirus News Today 24 April LIVE Updates : देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में रोजाना रिकॉर्ड बढ़ोतरी होती नजर आ रही है. पिछले दो दिनों से मामले 3 लाख के पार आ रहे हैं. महाराष्ट्र की बात करें तो यहां बीते 24 घंटे में कोरोना के 66,836 नए केस सामने आए हैं जबिक 773 लोगों की मौत हो गई है. वहीं राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 24331 नए केस सामने आए और 348 की मौत हो गई. आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु (live updates 24 april 2021 india corona case, lockdown news, weekend curfew, Maharashtra ,delhi, up, bihar ,Bengal ,Jharkhand, mp ,odisha ,other state covid 19 case ) में अब तक 10 लाख से अधिक संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं. कोरोना वायरस से संबंधित हर अपडेट के लिए बनें रहें prabhatkhabar.com के साथ…

लाइव अपडेट

गुजरात में एक दिन में अब तक के सर्वाधिक 14,097 नये मामले आए सामने

गुजरात में शनिवार को कोरोनावायरस संक्रमण के एक दिन में अब तक के सर्वाधिक 14,097 नये मामले सामने आए और राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,81,737 हो गई. राज्य में शनिवार को संक्रमण के कारण 152 लोगों की मौत हो गयी जिससे कुल मृतक संख्या बढ़कर 6,171 हो गई है. शनिवार को 6,479 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई. राज्य में 1,07,594 एक्टिव मामले हैं.

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 67,160 नये मामले, 676 लोगों की मौत

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 67,160 कोरोना संक्रमण के नये मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही प्रदेश में कुल मामलों की संख्या 42,28,836 हो गयी है. वहीं एक दिन में 676 लोगों की मौत के बाद प्रदेश में अब तक इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 63,928 हो गयी है. राज्य में अभी भी 6,94,480 एक्टिव मामले हैं.

प्राइवेट अस्पतालों को ₹ 1200 में मिलेगी Covaxin, जारी किया दाम

कोविशिल्ड के बाद कोवैक्सीन की कीमतों की भी घोषणा कर दी गयी है. भारत बायोटेक ने कीमतों को सार्वजनिक किया है. भारत बायोटेक की कोवैक्सीन प्राइवेट अस्पतालों को 1200 रुपये में मिलेगी. राज्य सरकारों को यह वैक्सीन कंपनी 600 रुपये में देगी, वहीं केंद्र सरकार को 150 रुपये में. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने भी आज ही वैक्सीन की कीमतों को सार्वजनिक किया है. इसकी कोविशिल्ड वैक्सीन केंद्र सरकार को 150 रुपये में, राज्य सरकारों को 400 रुपये में और प्राइवेट अस्पतालों को 600 रुपये में मिलेंगे.

वर्चुअल रैली करेंगे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष

बंगाल चुनाव के बाकी बचे दो चरणों में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे. यह फैसला देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने लिया है.

कोरोना मरीजों को फ्री में ऑक्सीजन

पटना का महावीर मंदिर कोविड मरीजों को मुफ्त ऑक्सीजन मुहैया कराएगा. महावीर वात्सल्य अस्पताल परिसर में दो नए ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे. बेगूसराय के महावीर अग्रसेन सेवा सदन को कोविड डेडिकेटेड अस्पताल के रूप में परिवर्तित करने का फैसला लिया गया है.

बिहार में कोरोना के 12,359 नए मामले

बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 12,359 मामलों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामले 81,960 पर पहुंच चुके हैं. पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण 2479 मामले राजधानी पटना में मिले हैं.

उत्तराखंड में 23 से 28 अप्रैल तक सरकारी ऑफिस बंद करने के निर्देश

उत्तराखंड में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए 23 से 28 अप्रैल तक सभी सरकारी ऑफिस बंद करने के निर्देश दिए गए हैं.

दिल्ली को कोटे से ज्यादा ऑक्सीजन मिला, वितरण राज्य सरकार का काम, डॉ हर्षवर्धन ने कहा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि दिल्ली को उसके कोटे से ज्यादा ऑक्सीजन दी जा रही है. अस्पतालों तक ऑक्सीजन पहुंचाना और उसका वितरण राज्य सरकार का काम है.

पंजाब में ऑक्सीजन सप्लाई बढ़ाने के लिए स्टील प्लांट बंद, कैप्टन सरकार का आदेश

पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राज्य के जिला और राज्य स्तर पर ऑक्सीजन कंट्रोल रूम की तत्काल स्थापना के साथ ही राज्य में ऑक्सीजन के संकट को रोकने के लिए राज्य के लौह और इस्पात उद्योगों में परिचालन को बंद करने का आदेश दिया है.

गुजरात के डिप्टी सीएम नितिन पटेल कोरोना पॉजिटिव, अमित शाह संग कार्यक्रम में हुए थे शामिल

गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं. पटेल आज ही गृहमंत्री अमित शाह के साथ एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी मौजूद थे.

देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में से 74.15 मामले दस राज्यों से

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को बताया गया कि कोरोना संक्रमण के दैनिक नए मामलों में से 74.15 फीसदी मामले महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और दिल्ली समेत कुल दस राज्यों से हैं. मंत्रालय ने बताया कि महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, केरल, गुजरात, तमिलनाडु, राजस्थान, बिहार और पश्चिम बंगाल समेत 12 राज्यों में संक्रमण के दैनिक मामलों में वृद्धि देखी जा रही है.

सिंगापुर से चार क्रायोजेनिक टैंकर विमानों से मंगाए जा रहे हैं

गृह मंत्रालय ने जानकारी दी कि सिंगापुर से चार क्रायोजेनिक (कम तापमान बनाए रखने में सक्षम) टैंकर विमानों से मंगाए जा रहे हैं जिनका उपयोग ऑक्सीजन को देश के विभिन्न हिस्सों में पहुंचाने के लिए किया जाएगा.

हाई कोर्ट ने कहा- ऑक्सीजन की आपूर्ति बाधित करने वाले को “हम लटका देंगे”

दिल्ली हाई कोर्ट ने शनिवार को कहा कि यदि केंद्र, राज्य या स्थानीय प्रशासन का कोई अधिकारी ऑक्सीजन की आपूर्ति में अड़चन पैदा कर रहा है तो ‘हम उस व्यक्ति को लटका देंगे.

Oxygen Shortage in Delhi : ऑक्सीजन की आपूर्ति बाधित करने वाले को “हम लटका देंगे”, दिल्ली हाई कोर्ट ने की सख्त टिप्पणी

कोरोना के सभी गाइडलाइंस का पालन गांवों में भी हो, हमें ये सुनिश्चित करना होगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना संक्रमण को गांवों तक किसी भी हालत में नहीं पहुंचने देना है. पिछले साल देश के गांवों ने जो नेतृत्व दिखाया, वो ही काम इस बार भी आप चुस्ती और अनुशासन के साथ करेंगे. उन्होंने कहा कि सभी गाइडलाइंस का पालन गांवों में भी हो, हमें ये सुनिश्चित करना होगा.

कोरोना संक्रमित महिला डॉक्टर ने बिल्डिंग से कूदकर दी जान

टीवी चैनल आजतक के अनुसार ग्रेटर नोएडा में कोरोना संक्रमित महिला डॉक्टर ने बिल्डिंग से कूदकर जान दे दी.

जयपुर गोल्डन अस्पताल में गंभीर रूप से बीमार 20 मरीजों की मौत

दिल्ली में ऑक्सीजन संकट के बीच जयपुर गोल्डन अस्पताल में गंभीर रूप से बीमार 20 मरीजों की मौत हो गई है. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.

एमपी में कांग्रेस विधायक कलावती भूरिया ने इलाज के दौरान दम तोड़ा

मध्य प्रदेश की कांग्रेस विधायक कलावती भूरिया की शनिवार तड़के यहां एक निजी अस्पताल में कोरोना वायरस संक्रमण के इलाज के दौरान मौत हो गई. वह 49 वर्ष की थीं.

पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3,46,786 नए मामले

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3,46,786 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,66,10,481 हो चुकी है. वहीं 2,624 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,89,544 हो गई है.

राहुल गांधी का ट्वीट

राहुल गांधी ने ट्वीट करके कहा है कि PR व अनावश्यक प्रॉजेक्ट पर खर्च करने की बजाए वैक्सीन, ऑक्सीजन पर केंद्र ध्यान दे.

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना के 5,092 नए मामले सामने आए

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस से संक्रमण के 5,092 नए मामले सामने आए और इसके साथ यहां संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,41,184 हो गयी.

एम्स ने अगले आदेश तक INI-CET PG 2021 प्रवेश परीक्षा स्थगित की 

कोरोना वायरस की मौजूदा स्थिति के मद्देनजर एम्स ने अगले आदेश तक INI-CET PG 2021 प्रवेश परीक्षा स्थगित करने का काम किया है.

30,000 लीटर तरल मेडिकल ऑक्सीजन लेकर झारखंड से यूपी पहुंची ऑक्सीजन एक्सप्रेस

यूपी सरकार के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 30,000 लीटर तरल मेडिकल ऑक्सीजन लेकर ऑक्सीजन एक्सप्रेस झारखंड के बोकारो से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंची है.

झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 7595 नए मामले, 106 मरीजों की मौत

झारखंड में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 7595 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,84,951 तक पहुंच गई. झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 106 मरीजों ने दम तोड़ दिया, जिसके साथ ही मृतक संख्या बढ़कर 1,715 हो गई.

पंजाब में कोरोना वायरस के 6,762 नए मामले

पंजाब में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 6,762 नए मामले सामने आए और 76 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई.

छत्तीसगढ़ में 17,397 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 17,397 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 6,22,965 हो गई है. कोरोना वायरस संक्रमित 219 मरीजों की और मौत हुई है.

दिल्ली में रिकॉर्ड 348 मरीजों की मौत

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के शुक्रवार को 24,331 नए मामले सामने आए और एक दिन में अब तक सर्वाधिक 348 लोगों की मौत हुई. दिल्ली में लोगों के संक्रमित पाए जाने की दर 32.43 प्रतिशत है. शहर में पिछले 11 दिन में इस संक्रमण से करीब 2,100 लोगों की मौत हो चुकी है.

जबलपुर में ऑक्सीजन खत्म होने से पांच कोरोना वायरस मरीजों की मौत

मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित एक निजी अस्पताल में चिकित्सकीय ऑक्सीजन कथित रूप से खत्म हो जाने से गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में भर्ती कोविड-19 के पांच मरीजों की मौत हो गई. इस मामले में जबलपुर कलेक्टर ने जांच के आदेश दे दिए हैं.

कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 26,962 नए मामले

कर्नाटक में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 26,962 नए मामले सामने आए तथा महामारी से 190 और लोगों की मौत हो गई.

हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,189 नए मामले

हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,189 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में महामारी के अब तक सामने आए कुल मामलों की संख्या 84,065 हो गई है.

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 13590 नए मामले

मध्य प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक ही दिन में सर्वाधिक 13590 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,72,785 तक पहुंच गयी. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से प्रदेश में 74 और व्यक्तियों की मौत हुई है.

बिहार में कोरोना वायरस से स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव सहित 54 की मौत

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव रविशंकर चौधरी सहित 54 और लोगों की मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या शुक्रवार को बढकर 2010 तक पहुंच गई. वहीं, राज्य में शुक्रवार को संक्रमण के 12672 नए मामले सामने आने के साथ पिछले साल कोरोना महामारी की शुरूआत होने से लेकर अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 378442 हो गयी.

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण से 49 मौतें, 4339 नए मामले

उत्तराखंड में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण ने 49 मरीजों की जान ले ली जबकि एक बार फिर 4000 से ज्यादा अन्य मरीजों में महामारी की पुष्टि हुई. यहां स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, 49 में से 34 मरीजों ने देहरादून जिले के विभिन्न अस्पतालों में दम तोड़ा जबकि 10 अन्य की मृत्यु नैनीताल जिले के हल्द्वानी में स्थित अस्पतालों में हुई.

पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण के 12,876 नए मामले

पश्चिम बंगाल में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 12,876 नए मामले आए जो राज्य में एक दिन में आए सर्वाधिक मामले हैं. इसके साथ ही राज्य में अबतक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 7,13,780 हो गई है. गत 24 घंटे के दौरान 59 और लोगों की मौत होने से राज्य में महामारी में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 10,825 हो गई है.

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 11,766 नए मामले

आंध्र प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 11,766 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 10,09,228 तक पहुंच गई. इसके साथ ही आंध्र प्रदेश देश का ऐसा पांचवां राज्य बन गया जहां 10 लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. इसके अलावा, महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु में अब तक 10 लाख से अधिक संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं.

राजस्थान में कोरोना वायरस से संक्रमण के 15,398 नये मामले

राजस्थान में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के रिकॉर्ड 15,398 नये मामले आये जिन्हें मिलाकर संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 4,83,273 हो गई है. वहीं, 64 और मरीजों की मौत हो जाने से राज्‍य में इस महामारी से अब तक 3453 लोगों की जान जा चुकी है.

केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 28,447 नए मामले

केरल में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक ही दिन में सर्वाधिक 28,447 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 13,50,501 तक पहुंच गई. कोरोना संक्रमण से 27 और मरीजों की मौत हो गई, जिसके साथ ही मृतक संख्या बढ़कर 5,055 हो गई.

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से 199 और मरीजों की मौत

उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण से एक दिन में सर्वाधिक 199 और मरीजों की मौत हो गई और कोरोना संक्रमण के रिकार्ड 37,238 नये मामले सामने आये. राज्‍य में अब तक के कुल संक्रमितों का आंकड़ा दस लाख पार हो गया है.

ओडिशा में कोरोना संक्रमण के 6,215 नए मामले, आठ और मरीजों की मौत

ओडिशा में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 6,215 नए मामले आने के साथ राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 3,94,694 हो गई. इसी के साथ गत 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित आठ मरीजों की मौत हुई है जिन्हें मिलाकर अब तक ओडिशा में महामारी से 1,973 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version