Loading election data...

Coronavirus in India : भारत में कोरोना संक्रमण से बुजुर्गों से ज्यादा युवाओं की हुई मौत, क्या लापरवाही है मुख्य वजह? पढ़ें स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट

Corornavirus news in India death ratio: देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के आंकड़ों के बीच आज स्वास्थ्य मंत्रालय कोरोना संक्रमण से हो रही मौत को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा देश में कोरोना से हुई कुल मौतों में 54 फीसदी युवा हैं जिनकी उम्र 18 से 44 वर्ष के बीच की है. जबकि कोरोना से 51 फीसदी वरिष्ठ नागरिकों की मौत हई है. आंकड़े बता रहे है कि कोरोना वायरस के कारण बुजूर्ग से ज्यादा युवा प्रभावित हुए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2020 12:48 PM

देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के आंकड़ों के बीच आज स्वास्थ्य मंत्रालय कोरोना संक्रमण से हो रही मौत को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा देश में कोरोना से हुई कुल मौतों में 54 फीसदी युवा हैं जिनकी उम्र 18 से 44 वर्ष के बीच की है. जबकि कोरोना से 51 फीसदी वरिष्ठ नागरिकों की मौत हई है. आंकड़े बता रहे है कि कोरोना वायरस के कारण बुजूर्ग से ज्यादा युवा प्रभावित हुए.मंत्रालय की ओर से यह जानकारी ऐसे समय में आयी है जब भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 78,357 मामले सामने आए हैं और 1045 लोगों की मौत हो गई है.

आज के आंकड़ों के बाद देश में कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या 37,69,524 हो गई है. इसमें 8,01,282 एक्टिव मामले हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोरोना वायरस से अब तक 29,019,09 लोग ठीक हो चुके हैं और 66,333 लोगों की जान चली गई है. देश में कोरोना के सबसे अधिक 7,92,541 मामले महाराष्ट्र में हैं और लक्षद्वीप में कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया है. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के अनुसार, एक सितंबर तक कुल 4,43,37,201 नमूनों का परीक्षण किया गया है, जिनमें से मंगलवार को 10,12,367 का परीक्षण किया गया.

Also Read: Coronavirus in india: देश में कोरोना की फिर लंबी छलांग, 24 घंटे में 78 हजार से ज्यादा नये केस, 1045 मौतें

इस बीच मंत्रालय ने लोगों से कोरोना वायरस से बचाव के लिए सभी सुरक्षा निर्देशों का क़ड़ाई से पालन करने का आग्रह किया है. मंत्रालय से लोगों से अपील की है कि वो मास्क जरूर पहने. हाल ही में इंस्टीट्यूट फॉर हेल्थ मेट्रिक्स एंड इवैल्यूएशन कि एक रिपोर्ट में कहा गया है भारत में कोरोना से बचाव संबंधी उपायों को अपना कर भारत में कोरोना से होने वाली मौत को रोका जा सकता है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों का रिकवरी रेट 77 प्रतिशत बना हुआ है. परेशान करने वाली बात यह है कि देश में एक्टिव केसों की संख्या भी 8 लाख से ज्यादा है. हालांकि, ठीक होकर अस्पताल लौटने वाले मरीज भी 29 लाख से ज्यादा हो गए हैं. देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों की बात की जाए, तो महाराष्ट्र में हालात काफी खराब हैं. यहां अब पीड़ितों की संख्या 8 लाख 8 हजार के पार हो गई है.

Posted By: Pawan Singh

Next Article

Exit mobile version