24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus Death : डरा रही कोरोना से मौत की रफ्तार, 24 घंटे में 195 की मौत, 29 में से एक मरीज तोड़ रहा दम

देश में Coronavirus की रफ्तार तेज हो गयी है. Lockdown 3.0 के दूसरे दिन तक वायरस से मरने वालों की संख्या 1568 पर पहुंच चुकी है, जबकि संक्रमित मरीजों की संख्या 46333 हो गयी है. लॉकडाउन होने के बाद भी कोरोनावायरस की यह रफ्तार चिंताजनक है.

नयी दिल्ली : देश में Coronavirus की रफ्तार तेज हो गयी है. Lockdown 3.0 के दूसरे दिन तक वायरस से मरने वालों की संख्या 1568 पर पहुंच चुकी है, जबकि संक्रमित मरीजों की संख्या 46333 हो गयी है. लॉकडाउन होने के बाद भी कोरोनावायरस की यह रफ्तार चिंताजनक है.

Also Read: Coronavirus News LIVE Update : देश में हालात बेकाबू, बीते 24 घंटे में 195 की मौत, 3900 नये केस

स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटे में 195 लोगों की मौत हुई है, जबकि 3900 लोग संक्रमित हुए हैं. वहीं अब तक 12727 लोग डिस्चार्ज किए जा चुके हैं.

Also Read: Lockdown : विदेशों में फंसे 1.90 लाख भारतीयों को लाने की तैयारी में मोदी सरकार, जानिए कब से शुरू होगी प्रक्रिया

मृत्यु दर 3.2 फीसदी– भारत में कोरोना वायरस से मृत्यु की दर सोमवार तक 3.2 फीसदी था, जो मंगलवार को बढ़ सकती हैं. इससे पहले केंद्रीय मंत्री ने बताया कि भारत में मृत्यु दर दुनिया के अन्य देशों की तुलना में सबसे कम है. उन्होंने बताया पिछले 14 दिनों में हमारा ड​बलिंग रेट जो 10.5 दिन था, वो 7 दिनों में 11.7 दिन हो गया और आज सुबह 12 दिन हो गया है.

मई में रफ्तार दोगुनी– मई शुरू होते ही कोरोना की रफ्तार दोगुनी हो गयी है. 1 मई से लेकर आज 5 मई तक कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 13900 पर पहुंच चुकी है. जबकि मरने वालों की संख्या में भी तकरीबन 500 की बढ़ोतरी हुई है.

12 लाख टेस्ट– देश में कोरोनावायरस के अब तक तकरीबन 12 लाख टेस्ट हुए हैं. इंडियन मेडिकल रिसर्च काउंसिल के अनुसार 5 मई तक 1191946 टेस्ट किया गया है, जिसमें 46333 मामला सामने आया है. औसत अनुपात की बात की जाये तो भारत में 25 टेस्ट में से एक पॉजिटिव मरीज मिले रहा है. जबकि 29 कोरोना मरीजों में से एक मरीज की मौत हो जा रही है.

दिल्ली में मरीजों की संख्या 4900 के करीब– दिल्ली में कोरोनावायरस मरीजों की संख्या 4900 के पास पहुंच गयी है. बीते 24 घंटे में दिल्ली में 349 नया केस मिला है. वहीं दिल्ली सरकार ने बताया कि दिल्ली में सोमवार को कोरोना के कारण कोई मौत नहीं हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें