केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने डॉक्टरों और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के अधिकारियों के साथ बुधवार को वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की. उन्होंने डॉक्टरों के अच्छे काम की सराहना की और उन्हें सुरक्षा का आश्वासन भी दिया और उनसे अपील की कि वे उनके द्वारा प्रस्तावित सांकेतिक विरोध न करें, सरकार उनके साथ है. आपको बता दें कि भारत में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं और स्वास्थ्यकर्मी विपरीत परिस्थिति में भी मरीजों की सेवा में लगे हुए हैं. डॉक्टर भी बिना घर गये दिन रात सेवा में लगे हुए हैं. हालांकि देश के कई हिस्सों से खबरें आईं कि स्वास्थयकर्मियों पर लोग हमले कर रहे हैं.
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बताया कि बुधवार को कोविड-19 के कारण देश में मरने वाले लोगों की संख्या 640 हो गयी और संक्रमण के मामले 19,984 पर पहुंच गये. मंत्रालय ने आगे बताया कि कोविड-19 के 15,474 मरीजों का इलाज चल रहा है, 3,869 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और एक मरीज दूसरे देश चला गया. संक्रमण के कुल मामलों में से 77 लोग विदेशी हैं.
Also Read: EXCLUSIVE: लॉकडाउन के बाद बाहर से आनेवाले झारखंडी भाइयों की मदद के लिए सीएम हेमंत सोरेन ने कसी कमर’, पढ़ें खास बातचीत
मंगलवार शाम से कुल 37 लोगों की मौत हुई है जिनमें से 19 लोगों की मौत महाराष्ट्र में, 13 की गुजरात में, तीन की पश्चिम बंगाल में तथा तमिलनाडु और झारखंड में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है. संक्रमण के कारण देश में कुल 640 लोगों की मौत हुई है जिनमें सर्वाधिक 251 लोगों की मौत महाराष्ट्र में, 90 लोगों की मौत गुजरात में, 76 लोगों की मौत मध्यप्रदेश में, 47 की मौत दिल्ली में, 25 की मौत राजस्थान में, 23 लोगों की मौत तेलंगाना में और 22 लोगों की मौत आंध्र प्रदेश में हुई है. संक्रमण के कारण उत्तर प्रदेश में 20 मौत हुई है. हालांकि मंगलवार तक पीटीआई को राज्यों से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक देश में कम से कम 646 लोगों की मौत हुई है.
Also Read: Lockdown violation case in Jharkhand : झारखंड में लॉकडाउन का उल्लंघन पड़ रहा भारी, करीब दो हजार की हुई गिरफ्तारी
स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार सुबह अपडेट किये गये आंकड़ों के मुताबिक देश में संक्रमण के सर्वाधिक 5,218 मामले महाराष्ट्र में, 2,178 मामले गुजरात में, 2,156 मामले दिल्ली में, 1,659 मामले राजस्थान में, 1,596 मामले तमिलनाडु में और 1,552 मामले मध्य प्रदेश में हैं.