Coronavirus News: तमिलनाडु में कोरोना विस्फोट, चीन और दुबई से लौटे यात्री पाये गये संक्रमित, हड़कंप

चीन से कोलंबो के रास्ते होकर लौटी एक महिला और उसकी छह साल की बेटी तमिलनाडु के मदुरै हवाईअड्डे पर जांच के दौरान कोविड-19 से संक्रमित पाई गई हैं. मदुरै के पास विरुधुनगर की रहने वाली महिला और उसकी बेटी की विमान से उतरने के बाद हवाईअड्डे पर आरटी-पीसीआर जांच की गयी, जिसमें दोनों संक्रमित पाई गईं.

By ArbindKumar Mishra | December 28, 2022 12:20 PM
an image

भारत में धीरे-धीरे कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता जा रहा है. बिहार में संक्रमण के कई मामले सामने आने के बाद तमिलनाडु में भी कोरोना के चार नये मामले सामने आये हैं. जिसमें चीन से लौटे दो लोग संक्रमित पाये गये हैं, तो दो दुबई से.

चीन से लौटी एक महिला और उसकी बेटी कोविड-19 से संक्रमित पाई गईं

चीन से कोलंबो के रास्ते होकर लौटी एक महिला और उसकी छह साल की बेटी तमिलनाडु के मदुरै हवाईअड्डे पर जांच के दौरान कोविड-19 से संक्रमित पाई गई हैं. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के मुताबिक मदुरै के पास विरुधुनगर की रहने वाली महिला और उसकी बेटी की मंगलवार को विमान से उतरने के बाद हवाईअड्डे पर आरटी-पीसीआर जांच की गयी, जिसमें दोनों कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गईं. दोनों को विरुधुनगर में उनके घर पर ही पृथकवास में रखा गया है. उनके नमूने जांच के वास्ते जीनोम अनुक्रमण के लिए राजकीय प्रयोगशाला में भेजे जाएंगे.

दुबई से लौटे दो यात्री कोरोना संक्रमित

दुबई से आए दो यात्री भी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. दोनों को चेन्नई हवाई अड्डे पर जांच के दौरान संक्रमित पाया गया. दोनों यात्री पुदुकोट्टई जिले के अलंगुडी के रहने वाले हैं. उनके टेस्ट के नमूने राज्य सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रयोगशाला में भेजा गया है.

Also Read: Coronavirus updates: कोरोना वायरस को रोकने के लिए सरकार अलर्ट मोड में, संसद में बोले मनसुख मांडविया

तमिलनाडु में मंगलवार को भी संक्रमण के 10 नये मामले सामने आये

गौरतलब है कि तमिलनाडु में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 10 नये मामले सामने आये. तमिलनाडु सरकार ने चीन और अन्य देशों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में अचानक आयी तेजी के तुरंत बाद राज्य के चार हवाईअड्डों पर पहुंचने वाले सभी यात्रियों की जांच तेज कर दी है.

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 188 नये मामले

भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 188 नये मामले सामने आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,77,647 पर पहुंच गई, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3,468 हो गई है.

Exit mobile version