Coronavirus Update: महाराष्‍ट्र में कोरोना के एक दिन में 2786 नये मामले, 178 लोगों की मौत, संक्रमितों की कुल संख्‍या 110744 हुई

Covid-19 Global pandemic: कोविड-19 महामारी का प्रकोप से इस वक्त पूरी दुनिया परेशान है. कोरोना वायरस (Coronavirus ) को लेकर जारी वर्ल्डोमीटर (Worldometer) के आंकड़ो के मुताबिक पूरी दुनिया में कोरोना संक्रमितों (Coronavirus Global cases ) की संख्या लगभग 80 लाख के करीब पहुंच गयी है. विश्व में अब तक कोविड-19 (Covid-19 Global death toll) से चार लाख 35 हजार 177 मौत दर्ज की गयी है. वहीं 41 लाख चार हजार 373 लोग इस बीमारी से ठीक (Coronavirus recovered patients) हुए हैं. वर्तमान में 34 लाख 44 हजार 882 एक्टिव केस (Covid-19 Active cases world) हैं. इनमें से 54, 122 की हालत गंभीर है. जबकि तीन लाख 90 हजार 160 माइल्ड केसेस (Total mild cases) हैं. वर्ल्डोमीटर के मुताबिक दुनिया के 215 देशों तक यह संक्रमण फैला है. फिलहाल सबसे अधिक 21 लाख 62 हजार 144 मामले अमेरिका (coronavirus America) में है. यहां इस बीमारी से अब तक एक लाख 17 हजार 853 मौत हो चुकी है. इसके बाद ब्राजील Coronavirus (Brazil) और रूस (coronavirus Russia) है. संक्रमितों के मामले में भारत (Coronavirus India) चौथे नंबर पर है. यहां संक्रमितों की संख्या तीन लाख 33 हजार के पार पहुंच गयी है. जबकि देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या नौ हजार 520 है. कोरोना वायरस से जुड़े तमाम अपडेट के लिए बने रहे हमारे साथ...

By Panchayatnama | June 15, 2020 10:29 PM
an image

मुख्य बातें

Covid-19 Global pandemic: कोविड-19 महामारी का प्रकोप से इस वक्त पूरी दुनिया परेशान है. कोरोना वायरस (Coronavirus ) को लेकर जारी वर्ल्डोमीटर (Worldometer) के आंकड़ो के मुताबिक पूरी दुनिया में कोरोना संक्रमितों (Coronavirus Global cases ) की संख्या लगभग 80 लाख के करीब पहुंच गयी है. विश्व में अब तक कोविड-19 (Covid-19 Global death toll) से चार लाख 35 हजार 177 मौत दर्ज की गयी है. वहीं 41 लाख चार हजार 373 लोग इस बीमारी से ठीक (Coronavirus recovered patients) हुए हैं. वर्तमान में 34 लाख 44 हजार 882 एक्टिव केस (Covid-19 Active cases world) हैं. इनमें से 54, 122 की हालत गंभीर है. जबकि तीन लाख 90 हजार 160 माइल्ड केसेस (Total mild cases) हैं. वर्ल्डोमीटर के मुताबिक दुनिया के 215 देशों तक यह संक्रमण फैला है. फिलहाल सबसे अधिक 21 लाख 62 हजार 144 मामले अमेरिका (coronavirus America) में है. यहां इस बीमारी से अब तक एक लाख 17 हजार 853 मौत हो चुकी है. इसके बाद ब्राजील Coronavirus (Brazil) और रूस (coronavirus Russia) है. संक्रमितों के मामले में भारत (Coronavirus India) चौथे नंबर पर है. यहां संक्रमितों की संख्या तीन लाख 33 हजार के पार पहुंच गयी है. जबकि देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या नौ हजार 520 है. कोरोना वायरस से जुड़े तमाम अपडेट के लिए बने रहे हमारे साथ…

लाइव अपडेट

महाराष्‍ट्र में कोरोना के एक दिन में 2786 नये मामले, 178 लोगों की मौत, संक्रमितों की कुल संख्‍या 110744 हुई

महाराष्‍ट्र में कोरोना के सोमवार को 2786 नये मामले सामने आये और 178 लोगों की मौत भी हो गयी. इसके साथ ही राज्‍य में कुल संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 110744 हो गयी और मरने वालों की संख्‍या 4128 हो गयी.

दिल्‍ली में कोरोना वायरस के 1647 नये मामले और 73 की मौत, संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 42829 हुई

दिल्‍ली में कोरोना के 1647 नये मामले सामने आये हैं और 73 लोगों की मौत हो गयी. नये मामलों के साथ ही दिल्‍ली में संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 42829 हो गयी है और मरने वालों की संख्‍या बढ़कर 1400 हो गयी.

मुंबई के धारावी में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, 25 नये मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 2068

मुंबई के धारावी इलाके में COVID19 के 25 ताजा मामले दर्ज किए गए, जिससे कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2068 तक पहुंच गई. यहां अब तक 77 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. यह जानकारी बृहन्मुंबई नगर निगम ने दी है.

आंध्र प्रदेश में कोरोना के 246 नये मामले, संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 5087 हुई

आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 246 नये पॉजिटिव मामले सामने आये हैं और दो लोगों कर मौत भी हो गयी है. इसके साथ ही राज्‍य में कोरोना पॉजिटिव मामलों और मौतों की कुल संख्या 5087 और 86 हो गई है. यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी है.

19 जून से 30 जून तक तमिलनाडु के चार जिलों में फिर से लगाया गया लॉकडाउन

तमिलनाडु में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार ने चार जिलों में लॉकडाउन बढ़ा दिया है. चार जिला में चेन्‍नई, तिरुवल्‍लूर, कांचीपुरम और चेंगलपट्टु में शामिल हैं. इन जिलों में 19 जून से 30 जून तक लॉकडाउन जारी रहेगा.

उत्तराखंड में कोरोना के 17 नये मामले, राज्‍य में अब तक कुल 1836 संक्रमित

उत्तराखंड में कोरोना के 17 नये मामले, राज्‍य में अब तक कुल 1836 संक्रमित

उत्तराखंड में कोरोना वायरस के 17 नये मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही राज्‍य में 1836 लोग संक्रमित हो चुके हैं. जिसमें 668 एक्‍टिव केस हैं और 1135 लोग ठीक हो चुके हैं.

पाकिस्तान में कोविड-19 के 5000 से अधिक नए मामले

पाकिस्तान में कोविड-19 के 5,248 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,44,676 हो गए, वहीं देश में 97 और लोगों की मौत के बाद वायरस से मरने वालों की संख्या 2,729 हो गई. राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में 29,085 लोगों की जांच की गई. देश में अभी तक 8,97,650 लोगों की जांच की गई है. मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 97 संक्रमित लोगों की जान चली गई जिससे देश में मरने वालों की संख्या 2,729 हो गई. वहीं 53,721 लोग अभी तक ठीक हो चुके हैं. योजना आयोग के मंत्री असद उमर ने रविवार को आगाह किया था कि जुलाई अंत तक मामले 12 लाख तक पहुंच सकते हैं.

चीन में सामने आये कोविड-19 के 67 नए मामले

चीन में कोविड-19 के 67 नए मामले सामने आने के बाद राजधानी बीजिंग के एक थोक बाजार में गए सैकड़ों लोगों की जांच की जा रही है. नए मामलों में से 42 बीजिंग में सामने आए हैं. बीजिंग के स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए बीजिंग में अधिकारियों में 30 मई से अभी तक शिंफदी थोक बाजार गए करीब 29,386 लोगों की ‘न्यूक्लेइक एसिड जांच' की गई है. थोक बाजार में हाल ही में कोरोना वायरस के कई मामले सामने आए हैं. अभी तक की गई जांच में से 12,973 लोगों के संक्रमित ना होने की पुष्टि हुई है और बाकियों की रिपोर्ट का इंतजार है. आयोग के अनुसार नए 49 मामलों में से 36 मामले सोमवार को बीजिंग में सामने आए.

अमित शाह की बैठक शुरू

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर गृह मंत्री अमित शाह की अगुवाई में सर्वदलीय बैठक शुरू हो गयी है. बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अलावा कांग्रेस और सपा के नेता शामिल हैं.

भारत में आये कोरोना संक्रमण के 11,502 नये मामले

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 11,502 नये मामले सामने आये हैं. जबकि पिछले 24 घंटों में संक्रमण से 325 मौत दर्ज की गयी है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देश में अब कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या 3,32,424 हो गयी है, जिनमें सक्रिय मामलों की संख्या 1,53,106 है. इस बीमारी से अब तक 1,69,798 ठीक हो चुके हैं. जबकि देश में इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या 9,520 हो गयी है.

सर्वदलीय बैठक आज, कांग्रेस ने कहा देंगे सकारात्मक सुझाव

शाह द्वारा बुलाई गयी सर्वदलीय बैठक को लेकर दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा है कि वो उस बैठक का हिस्सा होंगे और सकारात्मक सुझाव भी रखेंगे. इसके लिए उन्होंने आम जनों से भी सुझाव मांगा है.

अमित शाह ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मामलों पर ब्रेक लगाने के लिए आज गृहमंत्री अमित शाह ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है. बैठक में कोरोना मामलों में आ रही तेजी से निपटने पर विचार विमर्श किया जायेगा. सभी दलों से विचार विमर्श के बाद अमित शाह कोई महत्वपूर्ण फैसला ले सकते हैं.

तीन लाख 33 हजार के पार हुई संक्रमितों की संख्या

वर्ल्डोमीटर के आंकड़ो के मुताबिक भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या तीन लाख 33 हजार से पार हो गयी है. जबकि इस बीमारी से अब तक 9, 520 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग महाराष्ट्र के मुताबिक महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 107958 हो गयी है. इससे अब तक 3950 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कोविड वर्ल्ड ट्रैकर के मुताबिक दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 38,958 हो गयी है. जबकि मरने वालों की संख्या 1,271 है.

दो फीसदी है गंभीर मरीजों की संख्या

पूरे विश्व में फिलहाल कोरोना संक्रमण के 34 लाख 44 हजार 882 एक्टिव केस हैं. इनमें से 54, 122 की हालत गंभीर है. जबकि तीन लाख 90 हजार 160 माइल्ड केसेस हैं. प्रतिशत में देखे तो कुल एक्टिव मामलों में दो फीसदी मरीज गंभीर है, जबकि 98 फीसदी मरीजों में बीमारी के हल्के लक्षण हैं.

Exit mobile version