नयी दिल्ली : देश इस समय कोरोना के खिलाफ निर्णायक जंग लड़ रहा है. इस संकट की घड़ी में सरकार के साथ-साथ कई कोरोना वॉरियर्स भी लड़ाई में बड़ी भूमिका निभा रहे हैं. बावजूद अब तक कोरोना भागने का नाम नहीं ले रहा है. हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा आंकड़ा कोरोना के खिलाफ जंग में बड़ी राहत देने वाली है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने संवाददाताओं के साथ बातचीत में बताया कि अब देश में कोरोना के मामले 12 दिनों में डबल हो रहे हैं. डॉ हर्षवर्धन ने बताया, पिछले 14 दिनों में हमारा डबलिंग रेट जो 10.5 दिन था, पिछले 7 दिनों में 11.7 दिन हो गया और आज सुबह 12 दिन हो गया है.
Also Read: Coronovirus India: कल से होगा Lockdown 3, जानिए मोदी सरकार ने क्या दी छूट और कहां होगी सख्ती
डॉ हर्षवर्धन ने बताया, भारत में कोरोना के खिलाफ जंग में एक और राहत देने वाली खबर है कि यहां मृत्यु दर अन्य देशों की तुलना में काफी कम है. उन्होंने संवाददाताओं के साथ बातचीत में कहा, हमारी मृत्यु दर दुनिया में सबसे कम 3.2% है.
डॉ हर्षवर्धन ने बताया देश में कोरोना के टेस्ट तेजी से किये जा रहे हैं. उन्होंने बताया, शनिवार को हमने 10लाख टेस्ट के आंकड़े को पार किया और एक दिन में 74,000के करीब टेस्ट किये. उन्होंने बताया आज देश में 310 सरकारी और 111 निजी टेस्टिंग लैब विकसित हो चुकी हैं.
Also Read: अखिलेश यादव का मोदी सरकार पर निशाना, बेबस मजदूरों से रेल किराया लेने को बताया शर्मनाक
डॉ हर्षवर्धन ने बताया देश में 319 जिले ऐसे हैं जो कोरोना बीमारी से प्रभावित नहीं है. देश में 130 जिले हॉटस्पॉट हैं, 284 जिले नॉन-हॉटस्पॉट हैं.
कोरोना की लड़ाई में कोरोना वॉरिर्यस के लिए बड़ा हथियार है PPE किट. भारत को चीन से लाखों किट आयात करने पड़े थे, लेकिन बड़ी खबर है कि अब बाहर के देशों से PPE किट मंगाने का दरकार नहीं हो रहा है, बल्कि अब लाखों की संख्या में अपने ही देश में अब किट तैयार किये जा रहे हैं. डॉ हर्षवर्धन ने बताया, जिस देश में PPE किट और N95 मास्क बाहर से आयात करने पड़ते थे, आज हम एक दिन में 2 लाख से ज्यादा PPE किट बना बना रहे हैं. 50 लाख से ज्यादा N95 मास्क और 20 लाख से ज्यादा PPE किट हम देश को बांट चुके हैं.
Also Read: Corornavirus: 10 लाख टेस्ट के बाद देश को बड़ी राहत, संक्रमण की दर देख दुनिया हैरान, आखिर इतने कम क्यों?
कोरोना संकट इस समय पूरी दुनिया में छाया हुआ है. कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित देश है अमेरिका. वहां अब तक 10 लाख से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और लगभग 60 हजार लोगों की मौत भी हो चुकी है. बहरहाल ऐसे समय में भारत ने मिसाल कायत करते हुए न केवल अमेरिका को, बल्कि दुनिया के 99 देशों को मदद पहुंचायी है. डॉ हर्षवर्धन ने बताया, भारत ने हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन, पेरासिटामोल जैसी दवाई दुनिया के 99 देशों को सप्लाई की है. मालूम हो कोरोना की लड़ाई में ये सारी दवाईयां काफी प्रभावी साबित हुई हैं.
भारत में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. ताजा जो आंकड़ा दिया गया है उसके अनुसार अब तक देश में कोरोना से 1301 लोगों की मौत हो गयी है और 39,980 लोग संक्रमित हो चुके हैं. अच्छी बात है कि भारत में अब तक 10633 लोग कोरोना से ठीक भी हो चुके हैं.