15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मदुरै चिथिरई उत्सव के दौरान COVID-19 गाइडलाइन पालन करने की मांग, याचिका खारिज

मद्रास हाईकोर्ट की मदुरै पीठ ने उस याचिका को भी खारिज कर दिया है, जिसमें आम लोगों को जनता को मदुरै चिथिरई उत्सव के दौरान बुनियादी सुविधाएं प्रदान की मांग की गयी थी.

मदुरै चिथिरई उत्सव के दौरान कोरोना वायरस गाइडलाइन पालन करने की मांग वाली याचिका को मद्रास हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है. कोर्ट ने कहा, वह इस मामले में कोई भी निर्देश जारी नहीं कर सकता, क्योंकि यह अधिकारियों के प्रबंधन क्षेत्र में आता है.

उत्सव के दौरान आम लोगों को बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने की मांग वाली याचिका भी खारिज

मद्रास हाईकोर्ट की मदुरै पीठ ने उस याचिका को भी खारिज कर दिया है, जिसमें आम लोगों को जनता को मदुरै चिथिरई उत्सव के दौरान बुनियादी सुविधाएं प्रदान की मांग की गयी थी.

जनहित याचिका में की गयी थी ये मांग

वकील जीडी मणिकंदन ने एक जनहित याचिका दायर की थी, जिसमें उन्होंने चिथिरई उत्सव को भव्य तरीके से मनाने के लिए बुनियादी सुविधाएं देने की मांग की थी. उन्होंने इसके लिए अधिकारियों को निर्देश देने की भी मांग की थी.

देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले

भारत में पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. मंगलवार को 24 घंटे में संक्रमण के 7,633 नए मामले सामने आये थे. जिसके बाद देश में संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,48,34,859 हो गई. जबकि देश में इलाज करा रहे कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 61,233 पर पहुंच गई है.

Also Read: Coronavirus: दिल्ली, महाराष्ट्र और राजस्थान में कोरोना का कहर जारी, 24 घंटे में 13 की मौत, 3 हजार से अधिक केस

कोरोना से देशभर में 11 लोगों की मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से दिल्ली में चार और हरियाणा, कर्नाटक तथा पंजाब में एक-एक मरीज की मौत के बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5,31,152 हो गई. केरल में भी कोरोना से चार लोगों की मौत हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें