नयी दिल्ली : कोरोनावायरस (Coronavirus Pandemic) का संक्रमण एक बार फिर डराने लगा है. देश में जहां रिकवरी रेट में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है, वहीं केरल और पंजाब में कोरोना की रफ्तार बढ़ती जा रही है. देश भर में आज से अनलॉक-5 (Unlock-5 Guidelines) की शुरुआत हो गई है. अब सिनेमाघरों को 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने की इजाजत मिल गयी है. साथ ही मनोरंजन पार्क भी खोल दिये गये हैं. ऐसे में विशेषज्ञों ने कोविड-19 की दूसरी वेव (Second Wave of Covid 19) की चेतावनी दी है.
कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 मार्च से देशव्यापी लॉकडाउन लगाये जाने की घोषणा की थी और इसे चरणबद्ध तरीके से 31 मई तक बढ़ाया गया था. देश में ‘अनलॉक’ प्रक्रिया की शुरूआत एक जून को हुई थी और चरणबद्ध तरीके से व्यापारिक, सामाजिक, धार्मिक और अन्य गतिविधियों को फिर से खोला गया.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को कोविड-19 के 3,390 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2.79 लाख से अधिक हो गई. वहीं, 41 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़कर 5,361 हो गई. दिल्ली में बुधवार को कोविड-19 के ये नये मामले एक दिन पहले किये गए 59,807 जांच के बाद सामने आये. मंगलवार को 48 मरीजों की मौत हुई थी जो कि गत 16 जुलाई से एक दिन में मरीजों की सबसे अधिक मौत है, जब 58 मरीजों की संक्रमण से मौत हुई थी.
गत 26 सितंबर को दिल्ली में 46 मौतें हुई थीं जबकि अगले दो दिनों के दौरान क्रमश: 42 और 37 मौतें हुई थीं. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी नवीनतम बुलेटिन के अनुसार 41 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़कर 5,361 हो गई है. बुधवार को उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 26,908 हो गई जो कि एक दिन पहले 27,524 थी. दिल्ली में मंगलवार को मृतक संख्या 5,320 थी. बुधवार को जारी बुलेटिन में कहा गया कि संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,79,715 हो गई है.
पंजाब में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1435 नये मामले सामने आये जिससे ऐसे मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,13,886 हो गयी. वहीं 47 मरीजों की मौत होने से राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 3,406 हो गयी. यहां जारी एक मेडिकल बुलेटिन के अनुसार होशियारपुर में सात, लुधियाना में छह, जालंधर और मोहाली में पांच-पांच तथा बठिंडा और गुरदासपुर में चार-चार मरीजों की मौत हो गयी.
अमृतसर में संक्रमण के 167 नये मामले सामने आए जबकि लुधियाना में 163, जालंधर में 143, मोहाली में 123, पटियाला में 96 और बठिंडा में 90 मामले सामने आए. बुलेटिन के अनुसार राज्य में अभी 16,814 मरीजों का इलाज चल रहा है. इस बीच संक्रमण से उबरने के बाद 1,389 रोगियों को छुट्टी दे दी जिससे स्वस्थ हो चुके लोगों की संख्या 93,666 हो गयी.
केरल में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 8,830 नये मामले सामने आए. इसके बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,95,106 हो गये हैं. राज्य में कोविड-19 के मामलों की संख्या 20 दिन में दोगुनी हो रही है. केरल में इस महामारी से 23 और मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 742 हो गई. स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने कहा कि बुधवार को संक्रमण का शिकार होने वाले लोगों में 123 स्वास्थ्यकर्मी हैं.
Also Read: Coronavirus Pandemic: संक्रमण के मामले 63 लाख के पार, यहां जानें अपने राज्य का हाल
एक विज्ञप्ति में उन्होंने कहा, “आज सामने आये नये मामलों में से 7,695 व्यक्ति, संक्रमितों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए और 784 लोगों के संक्रमित होने का कारण अभी ज्ञात नहीं है. 58 लोग विदेश से आये थे और 164 संक्रमित दूसरे राज्यों से आए हैं.” इस बीच कोविड-19 के 3,536 और मरीज ठीक हो गए. राज्य में अब तक कोविड-19 के 1,28,224 मरीज ठीक हो चुके हैं. राज्य में 67,061 मरीजों का इलाज चल रहा है. कम से कम 2,40,884 लोग निगरानी के दायरे में हैं जिनमें से 29,590 विभिन्न अस्पतालों के पृथक-वास वार्डों में हैं.”
Posted by: Amlesh Nandan.