14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Covid-19 : हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवा घर में जमा रहे हैं लोग, बिना डॉक्टरी सलाह के खा भी रहे हैं

coronavirus, hydroxychloroquine: कोरोना वायरस का संक्रमण पूरी दुनिया में फैल चुका है. इस बीमारी का कोई इलाज नहीं है. ऐसी खबरें आयीं हैं कि हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन का सेवन करके मरीज कोरोना से जीत सकता है.

coronavirus, hydroxychloroquine: कोरोना वायरस का संक्रमण पूरी दुनिया में फैल चुका है. इस बीमारी का कोई इलाज नहीं है. ऐसी खबरें आयीं हैं कि हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन का सेवन करके मरीज कोरोना से जीत सकता है. पिछले दिनों अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी भारत से इस दवा की मांग की थी.

इसी बीच खबर है कि भारत में लोग हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन को खरीद कर घर में रख रहे हैं. ऐसी ही सूचना गुजरात से आ रही है जहां लोग कोरोना वायरस संक्रमण से बचने में महत्त्वपूर्ण मानी जा रही हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन का सेवन करने के ही साथ इसे जमा करके भी रखने लगे हैं. इसे देखते हुए सरकार को दवा के स्वास्थ्य दुष्प्रभावों के खिलाफ चेतावनी जारी करनी पड़ी और केमिस्टों को निर्देश जारी कर इसे बिना चिकित्सक के परामर्श के नहीं बेचने को कहा है.

Also Read: PM Modi Speech, LIVE Updates: 3 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, जानिए पीएम मोदी ने क्या बताई आगे की रणनीति

आपको बता दें कि भारत दुनिया में हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन का सबसे बड़ा उत्पादक है जो मलेरिया के इलाज में इस्तेमाल होती है, लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत सरकार से कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए इस दवा का निर्यात करने का अनुरोध किए जाने के बाद इसकी मांग बढ़ गयी है.

गुजरात खाद्य एवं औषध नियंत्रण प्राधिकरण आयुक्त एच जी कोशिया ने कहा कि हमें मालूम चला है कि हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन के बारे में समाचार में आने और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा इसे कोविड-19 के इलाज में प्रभावी दवा बताए जाने के बाद से लोग इसे खरदीने के लिए स्टोर पहुंच रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसा पता चला है कि कई लोग दवा का सेवन कर रहे हैं या कोरोना वायरस के डर से इसको जमा कर रख रहे हैं.

Also Read: Coronavirus Outbreak: कोरोना वायरस को लेकर आखिर क्या छिपा रहा है चीन ?, ट्रंप ने कह दी ये बड़ी बात

कोशिया ने कहा कि यह निर्धारित एच दवा है जिसे केमिस्ट पंजीकृत चिकित्सक द्वारा परामर्श दिये जाने के बाद ही बेच सकता है. अगर लोगों में कोविड-19 के लक्षण नहीं हैं तो निर्धारित एच दवा लेना सामान्य लोगों के लिए ठीक नहीं है. उन्होंने आगाह किया कि खुद से दवा लेना नुकसान पहुंचाता है और डॉक्टर की देख-रेख में नहीं लेने पर इसके दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते हैं. अधिकारी ने कहा कि इसलिए हमने लोगों को बिना चिकित्सीय परामर्श के दवा नहीं लेने की सलाह देते हैं. हमने केमिस्टों से उन मरीजों को दवा नहीं बेचने को कहा है जो चिकित्सीय परामर्श के बिना आ रहे हों.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें