18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना वायरस का खौफः यात्री ने छींका तो पायलट ने विमान के कॉकपिट से लगा दी छलांग

कोरोना वायरस (COVID-19) का खौफ देश और दुनियाभर में बढता जा रहा है. दुनिया के कई देश सहित भारत के कई शहरों को लॉकडाउन कर दिया गया है. देश के लोगों के मन में कोरोना का खौफ किस कदर समाया है इसकी बानगी सामने आई है.

कोरोना वायरस का खौफ देश और दुनियाभर में बढता जा रहा है. दुनिया के कई देश सहित भारत के कई शहरों को लॉकडाउन कर दिया गया है. देश के लोगों के मन में कोरोना का खौफ किस कदर समाया है इसकी बानगी सामने आई है. एक ऐसे ही खौफ की खबर आई है पुणे एयरपोर्ट से. यहां एक विमान का पायलट अपने कॉकपिट से सिर्फ इसलिए छलांग लगा दी क्योंकि एक यात्री ने छींक दिया था. बताया जा रहा है कि ये घटना 20 मार्च की है. पुणे एयरपोर्ट से एयर एशिया का विमान I5-732 दिल्ली के लिए उड़ान भरने की तैयारी कर रहा था. सारे यात्री अपनी सीटों पर बैठ चुके थे. तभी सबसे अगली पंक्ति के एक यात्री ने कई बार छींक दिया. बताया जा रहा है कि यात्री को जुकाम था. ऐसे में समझदारी से काम लेने की बजाए चालक दल के सदस्य घबरा गए. जैसे ही कॉकपिट में बैठे पायलट को इस यात्री के बारे में पता चला, वो इमरजेंसी एक्जिट से छलांग लगा दिया.

कुछ यात्री पायलट की ये हरकत देखकर हैरान थे, तो कुछ बेहद घबरा भी गए. विमान में सवार यात्रियों में हड़कंप की स्थिति हो गई. इसके बाद विमान के बाकी क्रू मेंबर्स ने प्लेन का पिछला दरवाजा खोल दिया. आनन फानन में सारे यात्रियों को पिछले दरवाजे से बाहर निकाला गया. सिर्फ संदिग्ध यात्री के आगे के अगला दरवाजे से बाहर निकाला गया. इसके बाद विमान में सवार यात्रियों की स्क्रीनिंग की गई, जिनमें सबकी रिपोर्ट निगेटिव आयी. कॉकपिट में बैठा पायलट इमरजेंसी एक्जिट का तभी उपयोग करता है जब कोई मुश्किल घड़ी हो. लेकिन उस दिन एक यात्री के छींकने भर से वह दहशत में आ गया और कॉकपिट से कूद गया.

इस मामले में एयर एशिया के प्रवक्ता ने बताया, देखिए पहली पंक्ति के बैठे यात्री के कारण 20 मार्च को पुणे-दिल्ली की फ्लाइट में ऐसा मामला सामने आया है. कोरोना वायरस को लेकर हर कोई सतर्क है. इसलिए सभी यात्रियों की मेडिकल स्क्रीनिंग की गई. किसी की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई है. मामले की गंभीरता को देखते विमान को रिमोट-बे में खड़ा किया गया. अगले गेट को सुरक्षित घोषित किए जाने तक क्रू मेंबर्स ने अपने आप को क्वारंटीन कर लिया. फ्लाइट के कप्तान ने कॉकपिट से लगे इमरजेंसी एक्जिट से बाहर निकलना उचित समझा. इसके बाद पूरे प्लेन में एंटी इन्फेक्शन छिड़काव किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें