केजरीवाल सरकार का एलान- दिल्ली में IPL सहित अन्य खेलों का नहीं होगा आयोजन
कोरोना वायरस के खतरे मे मद्देनजर दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने आज एक बड़ा फैसला लिया है. दिल्ली सरकार ने आगामी दिनों में खेल से जुड़े सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं.
नयी दिल्लीः कोरोना वायरस के खतरे मे मद्देनजर दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने आज एक बड़ा फैसला लिया है. दिल्ली सरकार ने आगामी दिनों में खेल से जुड़े सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. दिल्ली सरकार ने भीड़भाड़ वाले सारे खेल आयोजन रद्द करने का ऐलान किया है. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि राज्य में वैसे सारे आयोजन रद्द होंगे, जहां भारी भीड़ जुटती है. सिसोदिया ने आज मीडिया से बात करते हुए कहा- हमने आईपीएल जैसे सभी खेल गतिविधियों को बैन करने का फैसला किया है, जिसमें बड़ी संख्या में लोग जुटते हैं.
कोरोना वायरस को रोकने के लिए सामाजिक तौर पर अलग-थलग होना ज्यादा जरूरी है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में सभी प्रकार के सम्मेलन और सेमिनार भी रोक रहेगी. उन्होंने कहा कि हमने डीएम और एसडीएम को आदेश दे दिए हैं.
दिल्ली सरकार के इस फैसले के बाद दिल्ली बेस्ड आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स को अपने होम ग्राउंड के लिए किसी दूसरे राज्य में स्टेडियम की तलाश करनी होगी. दिल्ली कैपिटल्स को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम(अरुण जेटली मैदान) में अपने सात मैच खेलने थे. इससे पहले महाराष्ट्र सरकार भी राज्य में आईपीएल की टिकटों की बिक्री पर रोक लगा चुकी है.
Delhi Deputy Chief Minister Manish Sisodia: All big events, conferences, and sports gatherings have been banned in Delhi till further notice. https://t.co/30z8sEzuZb pic.twitter.com/FH9aQRo0SR
— ANI (@ANI) March 13, 2020
इसके साथ दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए 31 मार्च तक सभी सार्वजनिक स्विमिंग पूल, सिनेमा हॉल और स्कूल बंद करने का आदेश दिया है. इसी बीच, आईपीएल होगा या नहीं इसको लेकर भी संशय बरकरार है. केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित किया है. खेल काफी महत्वपूर्ण है, लेकिन स्वास्थ्य को लेकर डर के साथ यह नहीं हो सकता है. आईपीएल एक ऐसा इवेंट है जिसमें हजारों लोग आते हैं, इसलिए मैं उम्मीद करता हूं कि इसे टाला जाएगा.
Babul Supriyo, BJP: World Health Organisation has declared #Coronvirus as a pandemic. Sports is very important but it cannot be at the cost of a health scare. IPL is a sport where people come in huge numbers, so I think and hope that IPL can be postponed. pic.twitter.com/JgtPyOqe5M
— ANI (@ANI) March 13, 2020
प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि अगर किसी भी व्यक्ति में कोरोना वायरस के लक्षण पाए जाते हैं या फिर उसे इस तरह का डर लगता है तो वह खुद को पब्लिक से दूर रखें. किसी भी व्यक्ति में अगर लक्षण दिखें तो वह 14 दिनों तक घर में ही रहे.. आपको बता दें कि इस साल 29 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल के भविष्य पर संकट के बादल हैं. दिल्ली से पहले महाराष्ट्र के भी मंत्री ने ऐसी ही बात कही थी कि आईपीएल को टालना ही बेहतर होगा. जिसके बाद बीसीसीआई ने शनिवार को आईपीएल काउंसिल की बैठक होनी है, जिसमें आईपीएल के भविष्य पर फैसला लिया जाएगा. गौरतलब है कि देशभर में अबतक कोरोना वायरस के कुल 76 केस सामने आए हैं, जबकि एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है. शुक्रवार को ही उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक केस सामने आया है, हालांकि वह व्यक्ति भी दिल्ली का ही निवासी है.