राष्ट्रीय राजधानी में लगातार कोरोना के मामले बढते जा रहे हैं. इसके बावजूद दिल्ली में संक्रमित लोगों की संख्या में वृद्धि की पृष्ठभूमि में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को लोगों को आश्वासन देने का प्रयास किया कि घबराने की जरुरत नहीं है और हालात काबू में हैं.
ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने दोहराया कि मामले इसलिए बढ़ रहे हैं क्योंकि शहर की आप सरकार ने जांच दोगुनी कर दी है. दिल्लीवासियों से कोविड-19 से जुड़े एहतियाती कदमों का पालन करने की अपील करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि लापरवाही भरे बर्ताव के लिए कोई जगह नहीं है.
उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण से होने वाली मौतों की संख्या में कमी लाने के लिए विभिन्न कदम उठाए हैं. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोविड-19 मरीजों के लिए बिस्तरों की कमी नहीं है और शहर में उपलब्ध 14,000 बिस्तरों में से महज 5,000 बिस्तर भरे हुए हैं.
उन्होंने कहा कि इन 5,000 बिस्तरों में से भी 1,600-1,700 बिस्तरों पर अन्य राज्यों से आए मरीज भर्ती हैं. आपको बता दें कि शुक्रवार को दिल्ली में कोविड-19 के 2,914 नए मामले सामने आए हैं.
आईसीएमआर ने दी जांच की जानकारी : भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक चार सितंबर तक देश में कुल 4,77,38,491 नमूनों की जांच गई है, जिनमें से 10,59,346 नमूनों की जांच अकेले शुक्रवार को की गई.
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 13 मौत : स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में जिन 1,089 मरीजों की मौत गत 24 घंटे में हुई है,उनमें महाराष्ट्र के 378, कर्नाटक के 116, तमिलनाडु के 79, आंध्र प्रदेश के 76, उत्तर प्रदेश के 71, पश्चिम बंगाल के 58, पंजाब के 49, मध्य प्रदेश के 30, बिहार के 29, छत्तीसगढ़ के 22, पुडुचेरी के 20, हरियाणा के 19, असम के 15, गुजरात के 14 और दिल्ली-राजस्थान के 13-13 संक्रमित शामिल हैं.
मात्र 13 दिन में कोविड-19 के मरीजों की संख्या 30 लाख से 40 लाख के पार: भारत में मात्र 13 दिन के भीतर कोविड-19 के मरीजों की संख्या 30 लाख से बढ़कर 40 लाख के पार पहुंच गई, जिनमें शनिवार को सामने आये 86,432 नये मामले भी शामिल हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, शनिवार तक 31,07,223 मरीज ठीक हुए हैं, जिसके साथ कोविड-19 मरीजों की ठीक होने की दर बढ़कर 77.23 प्रतिशत हो गई है.
Posted By : Amitabh Kumar