12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Covid 19 : दिल्ली में स्थिति पहले से सुधरी, सीएम केजरीवाल ने गिनाये आंकड़े

coronavirus in india: राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्ली (covid 19 in delhi) में कोरोना के हालात काबू में हैं. यह बात मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल (cm arvind kejriwal) ने बुधवार को कही.

coronavirus in india: राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्ली (covid 19 in delhi) में कोरोना के हालात काबू में हैं. यह बात मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल (cm arvind kejriwal) ने बुधवार को कही. उन्होंने कहा कि दिल्ली में स्थिति पहले से सुधरी है. हम कोरोना को कंट्रोल कर रहे हैं. दिल्ली के हालात काबू में हैं. आज सिर्फ 26 हजार एक्टिव केस हैं. केजरीवाल ने आगे कहा कि केंद्र सरकार की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली में 30 जून तक कोरोना के 1 लाख केस और लगभग 60,000 सक्रिय मामले होने का अनुमान था. दिल्ली में आज यानी 1 जुलाई को कोरोना वायरस के सिर्फ 26,000 सक्रिय मामले हैं.

मुख्‍यमंत्री ने आगे कहा कि इस समय दिल्ली के अस्पतालों में कोरोना वायरस के 5,800 मरीज़ हैं. एक हफ्ता पहले 6,250 मरीज थे. दिल्ली में मरीज़ों की संख्या बढ़ने की बजाए कम होती जा रही है. अब तक दिल्ली में कोरोना के कुल 87,000 मामले आए हैं जिसमें से 58,000 मरीज़ ठीक हो गए. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि 23 जून को ​दिल्ली में कोरोना वायरस के करीब 4,000 केस आए थे, कल करीब 2,200 मामले आए हैं. पिछले एक हफ्ते में कोरोना वायरस के रोज़ आने वाले केस आधे नज़र आ रहे हैं.

देश में कुल मामले

आपको बता दें कि देश में बुधवार को कोविड-19 से एक दिन में रिकॉर्ड 507 लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 17,400 हो गई. वहीं, संक्रमण के 18,653 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 5,85,493 पर पहुंच गई. भारत में लगातार पांचवे दिन कोविड-19 के 18000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं. एक जून से अभी तक 3,94, 958 मामले सामने आ चुके हैं.

पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 62 मौत

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आकंड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में जिन 507 लोगों की जान गई है, उनमें से सबसे अधिक 245 मामले महाराष्ट्र के हैं. इसके बाद दिल्ली में 62, तमिलनाडु में 60, उत्तर प्रदेश में 25, कर्नाटक में 20, गुजरात के 19, पश्चिम बंगाल में 15, मध्य प्रदेश तथा राजस्थान में आठ-आठ लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा आंध्र प्रदेश तथा तेलंगाना में सात-सात, जम्मू-कश्मीर तथा पंजाब में छह-छह, बिहार में पांच, हरियाणा में चार, केरल, ओडिशा, पुडुचेरी तथा उत्तराखंड में दो-दो और असम तथा हिमाचल प्रदेश में एक-एक व्यक्ति की संक्रमण से मौत हुई है.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें