Lockdown extended : क्या दिल्ली में 15 मई तक बढ़ेगा लॉकडाउन ? यह सवाल हर दिल्लीवासियों के मन में आ रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के मामलों में इजाफा होने के बीच कोविड-19 मामलों के लिए गठित दिल्ली सरकार की समिति के अध्यक्ष ने महामारी को काबू करने के लिए लॉकडाउन को मई मध्य तक बढ़ाने का सुझाव दिया है. आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने 24 मार्च की मध्यरात्रि से 14 अप्रैल तक के लिए देशव्यापी लॉकडाउन लागू किया था, जिसकी अवधि पूरी होने पर इसे तीन मई तक के लिए बढ़ाया गया.
Also Read: दो साल की नन्ही उस्ताद और 73 साल बुर्जुग ने दी कोरोना को मात
कोविड-19 से निपटने के लिए दिल्ली सरकार की ओर से गठित समिति के अध्यक्ष डॉ एसके सरीन ने कहा कि भारत में अभी भी महामारी का ग्राफ चढ़ रहा है इसलिए प्रतिंबधों में ढील देने का मतलब है कि मामलों में बेतहाशा वृद्धि हो जाएगी. दिल्ली में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या काफी है इसलिए इसका विस्तार करना समझदारी होगी. लॉकडाउन को 16 मई तक बढ़ाना होगा. दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 54 मौत के साथ कुल 2,625 संक्रमित थे. यह पूछे जाने पर की 16 मई की तारीख का अनुमान कैसे लगाया गया तो सरीन ने कहा कि दिल्ली में कोरोना वायरस का पहला मामला तीन मार्च को सामने आया था और महामारी को लेकर चीन की गणना दर्शाती है कि महामारी के ग्राफ में गिरावट दर्ज करने में करीब 10 सप्ताह का समय लगता है.
Also Read: जानिए Akshaya Tritiya पर किस भाव बिक रहा सोना और कैसे कर सकते हैं ऑनलाइन खरीदारी
दिल्ली सरकार ने शनिवार को निर्णय लिया कि केंद्र के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए लॉकडाउन के दौरान आस पड़ोस और मोहल्लों में स्थित दुकानें खोली जाएंगी लेकिन निषिद्ध क्षेत्रों में किसी भी प्रकार की गतिविधि की अनुमति नहीं दी जाएगी. राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या शनिवार बढ़कर को 2,625 हो गयी. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार 111 ताजा मामले सामने आये. एक व्यक्ति की मौत के बाद संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 54 हो गयी. वर्तमान में दिल्ली में 1,702 लोग कोविड-19 से ग्रस्त हैं. राष्ट्रीय राजधानी में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या बढ़कर 95 हो गयी. उपचार के बाद ठीक होने वाले लोगों की संख्या में मामूली गिरावट देखी गयी. शनिवार को केवल 12 मरीज ठीक हुए जो 17 अप्रैल से लेकर अब तक सबसे कम है.