Loading election data...

India Coronavirus Cases: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 51 लोगों की मौत, 16,935 नए मामले

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 16,935 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,37,67,534 हो गई है. वहीं, 51 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,25,760 हो गई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2022 10:16 AM

Coronavirus In India : देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे है. भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 16,935 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,37,67,534 हो गई. देश में 161 दिन बाद दैनिक संक्रमण दर छह प्रतिशत के पार पहुंच गई है.

देश में कोरोना के मामले बढ़े

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से 51 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,25,760 हो गई. देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,44,264 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.33 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 815 की बढ़ोतरी हुई है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.47 प्रतिशत है.

देश में कब कितने बढ़े कोरोना के मामले

गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 25 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.

Also Read: Corona update: देश में कोरोना की रफ्तार तेज, 24 घंटे में 20,528 नये मामले आए सामने
ठाणे में कोविड-19 के 148 नए मामले

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 148 नए मामले सामने आए हैं, जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,32,560 हो गई है. संक्रमण से दो लोगों की मौत हुई है, जिससे मृतक संख्या बढ़कर 11,921 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि जिले में वर्तमान में 1,354 उपचाराधीन मरीज हैं, जबकि स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 7,19,137 हो गई है. (भाषा)

Next Article

Exit mobile version