India Corona Update नयी दिल्ली : भारत में मंगलवार को एक दिन में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के 50 हजार से कम मामले सामने आये हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 42,640 नये मामले दर्ज किये गये हैं. वहीं, एक दिन में इस संक्रमण से 1,167 और लोगों की मौत हो गयी है. आज सामने आये नये मामले इस साल 20 मार्च के बाद से सबसे कम है. 20 मार्च को 40,953 मामले सामने आये थे.
मंत्रालय के डेटा के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोविड-19 बीमारी से लगभग 82,000 लोग ठीक हुए हैं और कुल स्वस्थ होने वालों की संख्या 28,926,038 हो गयी है. रोजाना ठीक होने वालों की संख्या लगातार 40वें दिन नये मामलों से ज्यादा रही. सक्रिय मामले घटकर 662,521 हो गये हैं, जो कुल केसलोड का 2.35 प्रतिशत हैं. मंगलवार के मामले सोमवार की तुलना में 10,616 कम हैं. सोमवार को 53,256 लोगों को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया था.
मंगलवार को मरने वालों की संख्या सोमवार की तुलना में 255 कम है, कल 1,422 लोगों की मौत हुई थी. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के अनुसार, कोविड-19 के लिए अब तक कुल 39,40,72,142 नमूनों का परीक्षण किया गया है. पिछले 24 घंटों में 1,664,360 का परीक्षण किया गया.
Also Read: खसरे का टीका भी बच्चों को कोरोनावायरस से बचाता है, पुणे की इस संस्था की स्टडी में हुआ खुलासा
केंद्र ने सोमवार को सभी सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर 18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों का नि:शुल्क टीकाकरण शुरू किया. और रात 10 बजे तक, 80 लाख से अधिक खुराक दी जा चुकी थी, जो इस साल 16 जनवरी को राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से एक दिन में सबसे अधिक है. अधिकांश राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) ने सोमवार को सबसे अधिक लोगों को टीका लगाया.
📍#COVID19 India Tracker
(As on 22nd June, 2021, 08:00 AM)➡️Confirmed cases: 2,99,77,861
➡️Recovered: 2,89,26,038 (96.49%)👍
➡️Active cases: 6,62,521 (2.21%)
➡️Deaths: 3,89,302 (1.30%)#IndiaFightsCorona#Unite2FightCorona#StaySafe @MoHFW_INDIA pic.twitter.com/Ao0dA4dT9r— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) June 22, 2021
टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (एनटीएजीआई) के अध्यक्ष डॉ एन के अरोड़ा ने सोमवार को हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि केंद्र अगस्त तक प्रति दिन करीब 10 मिलियन लोगों को टीका लगाने के लिए तैयार होगा. देश में रिकॉर्ड एक दिवसीय टीकाकरण की उपलब्धि की सराहना करते हुए, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि टीके कोविड-19 बीमारी से लड़ने के लिए सबसे मजबूत हथियार हैं.
Posted By: Amlesh Nandan.