Coronavirus in India नयी दिल्ली : देश में कोरोनावायरस संक्रमण (Coronavirus Pandemic) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 36 हजार से ज्यादा नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 95.71 लाख हो गये हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Central health ministry) की ओर से शुक्रवार को जारी किये गये डेटा के मुताबिक पिछले 24 घंटे में इस संक्रमण से 540 लोगों की मौत हो गयी. इसके साथ ही मौत का आंकड़ा बढ़कर 1,39,188 हो गयी है. देश में अब तक 90 लाख से ज्यादा लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही संक्रमितों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 94.20 फीसदी हो गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 95,71,559 हो गये हैं. अब तक 90,16,289 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. वायरस के संक्रमण से देश में मृत्यु दर 1.45 फीसदी है. आंकड़ों के अनुसार देश में इस समय 4,16,082 मरीजों का इलाज चल रहा है जो कि कुल मामलों का 4.35 फीसदी है. सोमवार के बाद से वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है.
भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख के पार चली गई थी. वहीं, कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गये थे. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने बताया कि अब तक 14,47,27,749 नमूनों की जांच हो चुकी है, जिनमें से गुरुवार को 11,70,102 नमूनों का परीक्षण किया गया.
Also Read: Coronavirus Vaccine: कोरोना वैक्सीन ऑर्डर करने में भारत पहले नंबर पर, बुक किये 160 करोड़ डोज
पिछले 24 घंटे में 540 मरीजों की मौत हुई है, इनमें से 115 मरीजों की मौत महाराष्ट्र में, दिल्ली में 82, पश्चिम बंगाल में 49, हरियाणा में 32, केरल और उत्तर प्रदेश में 31-31, छत्तीसगढ़ में 22 और पंजाब तथा राजस्थान में 20-20 लोगों की मौत हुई है. देश में अब तक 1,39,188 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से महाराष्ट्र में 47,472, कर्नाटक में 11,821 और तमिलनाडु में 11,747 लोगों की मौत हो चुकी है.
सबसे अधिक मौत वाले राज्यों में शामिल दिल्ली में 9,424, पश्चिम बंगाल में 8,576, उत्तर प्रदेश में 7,848, आंध्र प्रदेश में 7,014, पंजाब में 4,862, गुजरात में 4,031, मध्य प्रदेश में 3,300 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बात पर जोर दिया है कि मृतकों में से 70 फीसदी से ज्यादा लोग पहले से ही अन्य बीमारियों के शिकार थे. मंत्रालय ने बताया, ‘हमारे आंकड़ों का मिलान भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के आंकड़ों से किया जा रहा है और राज्यवार आंकड़ें पुष्टि और मिलान का विषय हैं.’
Posted By: Amlesh Nandan.