Loading election data...

मणिपाल यूनिवर्सिटी के 59 स्टूडेंट्‌स कोरोना पॉजिटिव, कंटेनमेंट जोन घोषित, आइसोलेट किये गये

मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (Manipal Institute of Technology) के 59 स्टूडेंट कोरोना पॉजिटिव ( positive) पाये गये हैं, जिसके बाद इंस्टीट्यूट के पूरे परिसर को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. यहां कोविड के तमाम गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2021 5:03 PM
  • 59 स्टूडेंट कोरोना पॉजिटिव

  • सभी छात्र आइसोलेट किये गये

  • नर्सिंग कॉलेज में भी 40 लोग मिले थे पॉजिटिव

मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के 59 स्टूडेंट कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं, जिसके बाद इंस्टीट्यूट के पूरे परिसर को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. यहां कोविड के तमाम गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है. कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ सुधाकर के बताया कि इन सभी छात्रों को आइसोलेट कर दिया गया है और इनकी मॉनिटरिंग की जा रही है.

गौरतलब है कि लॉकडाउन के बाद जब स्कूल-कॉलेज खुले तो जगहों से एक साथ कई स्टूडेंट्‌स के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने की सूचना आयी. बिहार, पंजाब, तमिलनाडु जैसे राज्यों में शिक्षण संस्थानों को बंद भी किया गया.

Also Read: Ripped Jeans Twitter : तीरथ सिंह रावत अपना काम करें, महिलाओं पर टिप्पणी बंद करें, अभी-अभी तो उन्हें पद मिला है, जया बच्चन ने दी सलाह
आईआईटी मद्रास में 100 स्टूडेंट्‌स कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे

पिछले साल आईआईटी मद्रास में एक साथ 100 स्टूडेंट्‌स कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे. जिसके बाद संस्थान को बंद कर दिया गया था. प्रयोगशालाओं को भी बंद किया गया था. फरवरी महीने में कर्नाटक के एक नर्सिंग कॉलेज से भी एक साथ 40 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे.

देश में फिर बढ़ रहा है कोरोना का खतरा

कोरोना वैक्सीन के आ जाने के बाद भी देश में एक बार फिर कोरोना का खतरा बढ़ गया है. इसपर लगाम कसने के लिए और जरूरी कदम उठाने के लिए पीएम मोदी ने कल मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की थी. आज दिल्ली में मुख्यमंत्री ने इमरजेंसी बैठक बुलायी थी ताकि स्थिति फिर ना खराब हो. उन्होंने कहा है कि प्रतिदिन दिल्ली में सवा लाख लोगों को वैक्सीन लगाया जायेगा.

Also Read: Coronavirus : दिल्ली में फिर संक्रमण का खतरा, रोज सवा लाख लोगों को लगेगा वैक्सीन, ट्रेसिंग-ट्रैकिंग पर जोर, अरविंद केजरीवाल ने की घोषणा

Posted By : Rajneesh Anand

Next Article

Exit mobile version