17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus in India: देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 7171 नये मामले, 40 मरीजों की मौत

Coronavirus in India: बीते दो-तीन दिनों से कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज की गई है. आंकड़ों पर गौर करें तो शुक्रवार को देश में कोरोना के 7533 नये मामले सामने आये थे, लेकिन शनिवार को 7171 मामले आये. यानी शुक्रवार की अपेक्षा शनिवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी आयी है.

Coronavirus in India: देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 7171 नए मामले सामने आये हैं. नये मामले आने के बाद भारत में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 51314 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, देश में बीते एक दिन कोरोना से मरने वालों की संख्या 40 हो गई है. ऐसे में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 531508 हो गई है. वहीं, कोरोना से बीते 24 घंटे के अंदर 9669 मरीज ठीक होकर अपने घरों को चले गए हैं.

कोरोना के मामलों में आ रही गिरावट: गौरतलब है कि बीते दो-तीन दिनों से कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज की गई है. आंकड़ों पर गौर करें तो शुक्रवार को देश में कोरोना के 7533 नये मामले सामने आये थे, लेकिन शनिवार को 7171 मामले आये. यानी शुक्रवार की अपेक्षा शनिवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी आयी है. इससे पहले के आंकड़ों पर गौर करें तो इस हफ्ते की शुरुआत में हर दिन संक्रमितों की संख्या 10 हजार से ज्यादा आ रही थी.

बता दें, इससे पहले शुक्रवार को भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 7533 नए मामले सामने आये थे. इसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4.49 करोड़ हो गई. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 57410 से घटकर 53,852 रह गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार को कोरोना से 44 लोगों की मौत हुई थी.

Also Read: Poonch Terror Attack: किसने दी आतंकियों को पनाह? कहां से लाये इतना विस्फोटक, डीजीपी ने दी जानकारी

कितने लोगों को मिला टीका: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में  करीब 53852 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है. उपचाराधीन मरीजों की यह संख्या कुल मामलों का 0.12 फीसदी है. वहीं, भारत में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.69 फीसदी है. आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 44347024 लोग कोविड संक्रमण से मुक्त होकर अपने घरों को लौट गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220,66,59,219 खुराक लगाई जा चुकी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें