Coronavirus Updates: देश में कोरोना के बढ़ रहे आंकड़े डरा रही है. बीते 24 घंटों में भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 20,139 नये मामले सामने आये हैं. इसी के साथ भारत में कोविड 19 (Covid 19 in India) संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,36,89,989 हो गयी है. वहीं कोरोना से 38 मरीजों की जान चली गई है. जिसके बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर 5,25,557 हो गयी है. जबकि कोरोना से 6,482 मरीज ठीक होकर अपने घरों को लौट गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से यह जानकारी दी गयी है.
#COVID19 | India reports 20,139 fresh cases, 16,482 recoveries, and 38 deaths in the last 24 hours.
Active cases 1,36,076
Daily positivity rate 5.10% pic.twitter.com/XVzvVjsmjL— ANI (@ANI) July 14, 2022
इससे पहले बुधवार की सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय ने आंकड़ा जारी करते हुए बताया था किदेश में एक दिन में कोविड-19 के 16,906 नये मामले आये. वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना से 45 मरीजों की मौत हुई थी. मंत्रालय ने गुरुवार सुबह बताया कि देश में कोविड-19 के एक्टिव केस बढ़कर 1,32,457 हो गई हैं. कल से लेकर आज तक में करीब 4 हजार नये मामले सामने आये हैं.
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले: वहीं, महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस के 2575 नये मामले सामने आये थे, कोरोना से 10 संक्रमितों की मौत हो गई थी. इसी के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 80,10,223 हो गई है, जबकि मृतक संख्या बढ़कर 1,48,001 हो गई है. राज्य में मंगलवार को 2435 मामले मिले थे और 13 लोगों की कोविड के कारण मौत हो गई थी.
दिल्ली में कोरोना के आंकड़े: वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के बीते एक दिन में कोरोना वायरस के 490 नए मामले सामने आये हैं. जबकि कोरोना से तीन मरीजों की मौत हो गई है. दिल्ली में कोविड संक्रमण दर 3.16 फीसदी दर्ज की गई है. नए मामले सामने आने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के मामले बढ़कर 19,41,905 हो गए, वहीं मृतक संख्या 26,288 हो गयी.
छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 3 सौ से ज्यादा मामले: छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमण के 386 नए मामले आए हैं. इसके साथ ही राज्य में बुधवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या बढ़कर 11,57,290 हो गई है. राज्य में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि इस अवधि में 11 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है जबकि 207 संक्रमितों ने गृह पृथकवास की अवधि पूरी की. राज्य में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित किसी भी मरीज की मृत्यु दर्ज नहीं की गई.
भाषा इनपुट के साथ