Coronavirus in India : भारत का अहसान चुकाएगा अमेरिका! बोले बाइडेन- हम करेंगे मदद, कनाडा भी आया आगे
Coronavirus in India : भारत में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इस बीच अमेरिका के बाद कनाडा ने भारत को मदद का भरोसा दिया है. जहां एक ओर व्हाइट हाउस ने रविवार को कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के नेतृत्व में अमेरिकी प्रशासन कोरोना महामारी से लड़ाई में भारत को आपातकालीन सहायता मुहैया कराने के साथ ही कोविशील्ड वैक्सीन के भारतीय निर्माता को तत्काल कच्चा माल उपलब्ध कराने को लेकर दिन-रात काम कर रहा है. Indo-US, Joe Biden, Joe Biden, India will give raw materials to America, America will help India in the war with Corona, Corona virus
-
भारत में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है
-
अमेरिका के बाद कनाडा ने भारत को मदद का भरोसा दिया
-
कोविशील्ड वैक्सीन के भारतीय निर्माता को तत्काल कच्चा माल उपलब्ध कराएगा अमेरिका
Coronavirus in India : भारत में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इस बीच अमेरिका के बाद कनाडा ने भारत को मदद का भरोसा दिया है. जहां एक ओर व्हाइट हाउस ने रविवार को कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के नेतृत्व में अमेरिकी प्रशासन कोरोना महामारी से लड़ाई में भारत को आपातकालीन सहायता मुहैया कराने के साथ ही कोविशील्ड वैक्सीन के भारतीय निर्माता को तत्काल कच्चा माल उपलब्ध कराने को लेकर दिन-रात काम कर रहा है.
वहीं दूसरी ओर कनाडा के विदेश मंत्री मार्क गर्नियो ने कहा कि हमारी सोच भारत के लोगों के साथ है क्योंकि वे महामारी की विनाशकारी नई लहर के साथ जंग लड़ रहे हैं. कनाडा भारत की मदद करने के लिए तैयार है. कनाडा भारतीय अधिकारियों तक यह निर्धारित करने के लिए पहुंचा है कि जरूरत के इस समय में हम किस तरह भारत को मदद पहुंचा सकते हैं.
Our thoughts are with people of India as they face a devastating new wave of #COVID19 pandemic. Canada stands ready to assist & has reached out to Indian authorities to determine how Canada can best support India in its time of need: Marc Garneau, Canadian Foreign Min
(File pic) pic.twitter.com/HIjizX06fc
— ANI (@ANI) April 26, 2021
अमेरिका मदद को तैयार
अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवान और उनके भारतीय समकक्ष अजित डोभाल के बीच फोन पर बात हुई जिसके बाद अमेरिका की ओर से भारत को मदद पहुंचाने का निर्णय लिया गया है. दोनों राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की वार्ता के बाद व्हाइट हाउस की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की प्रवक्ता एमिली होर्ने ने कहा कि जिस तरह भारत ने अमेरिका में उस समय सहायता भेजी थी, जब हमारे अस्पताल महामारी के शुरुआती दौर से जूझ रहे थे. इसी तरह अमेरिका भी जरूरत के इस समय में भारत की सहायता करने को प्रतिबद्ध है.
Also Read: Coronavirus LIVE Updates : टूटे सारे रिकॉर्ड, एक दिन में कोरोना के 3.54 लाख से ज्यादा मामले, 2806 मौत
वैक्सीन के उत्पादन के लिए कच्चे माल की आपूर्ति
भारत ने अमेरिका से कोविशील्ड वैक्सीन के उत्पादन के लिए कच्चे माल की आपूर्ति का अनुरोध किया था. होर्ने ने कहा कि भारत के अग्रिम मोर्च के कर्मियों और कोरोना संक्रमित मरीजों की सहायता के मद्देनजर अमेरिका ने जांच किट, वेंटिलेटर और पीपीई किट के अलावा अन्य उपकरण भारत को उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है. अमेरिका तत्काल आधार पर ऑक्सीजन उत्पादन एवं संबंधित आपूर्ति भारत को उपलब्ध कराने के विकल्पों पर काम कर रहा है.
भाषा इनपुट के साथ
भाषा इनपुट के साथ
Posted By : Amitabh Kumar