Coronavirus in India : राहत की खबर! भारत में 81 दिन बाद कोरोना संक्रमण के 60,000 से कम मामले , जानें मौत का आंकड़ा

Coronavirus in India : भारत में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार कम हो रहे हैं जो राहत की बात है. रविवार को देश में 81 दिन बाद कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले 60,000 से कम दर्ज किए गए जिससे संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 2,98,81,965 हो गयी है. इसके साथ ही अब इलाज करा रहे मरीजों की संख्या कम होकर 7,29,243 रह गयी है.

By Agency | June 20, 2021 10:58 AM
  • कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले 60,000 से कम

  • इलाज करा रहे मरीजों की संख्या कम होकर 7,29,243 रह गयी

  • एक दिन में संक्रमण के 58,419 नए मामले सामने आए हैं. इस अधि में महामारी से 1,576 और लोगों के जान गई

Coronavirus in India : भारत में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार कम हो रहे हैं जो राहत की बात है. रविवार को देश में 81 दिन बाद कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले 60,000 से कम दर्ज किए गए जिससे संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 2,98,81,965 हो गयी है. इसके साथ ही अब इलाज करा रहे मरीजों की संख्या कम होकर 7,29,243 रह गयी है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार को जारी आकंड़ों के अनुसार, एक दिन में संक्रमण के 58,419 नए मामले सामने आए हैं. इस अधि में महामारी से 1,576 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 3,86,713 हो गयी है. मौत के नए मामले 63 दिन में सबसे कम हैं.

रविवार सुबह आठ बजे तक के जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 7,29,243 रह गयी है जो संक्रमण के कुल मामलों का 2.44 प्रतिशत है. कोरोना से स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर 96.27 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटों में 30,776 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं. मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण की दैनिक दर 3.22 प्रतिशत है. यह लगातार 13वें दिन पांच प्रतिशत से कम है. साप्ताहिक संक्रमण दर भी कम होकर 3.43 प्रतिशत रह गई है.

महामारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या लगातार 38वें दिन संक्रमण के नए मामलों से अधिक है. इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2,87,66,009 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.29 प्रतिशत है. इसने कहा कि वैक्सीनेशन अभियान के तहत देश में कोविड-19 रोधी वैक्सीन की अब तक 27,66,93,572 खुराक लगायी जा चुकी हैं.

भारत में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख के पार हो गए थे. देश में 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार और चार मई को दो करोड़ के पार चले गए थे.

Next Article

Exit mobile version