Coronavirus in india :देश में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच राहत की खबर है. स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार देश में कोरोना का डेथ रेट 2% से भी नीचे चला गया है. बता दें कि शुरूआती दौर में कोरोना का डेथ रेट 3% के आसपास था, वहीं एक वक्त तो कोरोना का डेथ रेट 4% से ऊपर भी चला गया था.
न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 51 हजार से अधिक की मौत हो गई है. वहीं मरीजों की संख्या 26 लाख के पार पहुंच गई है. देश में बीते 24 घंटे में 63900 नये केस सामने आए हैं. वहीं 24 घंटे में 944 लोगों की मौत हो गई है.
डेथ रेट 2% से कम– कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच डेथ रेट का कम होना राहत की बात है. मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार देश में वर्तमान में कोरोना का डेथ रेट 1.93% है. वहीं एक्टिव केस में भी गिरावट दर्ज की गई है. वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 26.6% है.
बिहार में 537 की मौत- बिहार में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या बढ़ कर एक लाख चार हजार हो गयी है. इनमें से अब तक 72,566 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 537 की मौत हो चुकी है. रिकवरी रेट बढ़ कर 69.71% हो गया है. राज्य सरकार लॉकडाउन को लेकर आज फैसला लेगी. बिहार स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार मुजफ्फरपुर व सहरसा में 97-97, पूर्वी चंपारण में 96, नालंदा में 90, पूर्णिया में 82, पश्चिम चंपारण में 81 मरीज सामने आया है.
झारखंड में 546 नये केस- झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 546 नये मामले मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमण के कुल 23,224 मामले मिल चुके हैं. वहीं राज्य में 566 लोग कोरोना को मात भी दिये हैं. इसके साथ ही राज्य में अब तक 229 संक्रमितों की मौत हो चुकी है.
Also Read: Coronavirus in Bihar : कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन 31 अगस्त तक रहेगा जारी
Posted By : Avinish Kumar Mishra