19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus Update : देशभर में पिछले 24 घंटे में 83,347 कोरोना के नए केस, 1085 मरीजों की मौत

coronavirus news, bihar and jharkhandd, corona latest update : देश में पिछले चार दिनों में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या मेंं भारी गिरावट आई है. वहीं रिकवर मरीजों की तादाद में भी इजाफा हुआ है. पिछले 24 घंटे में तकरीबन 83 हजार नये केस सामने आए हैं, जबकि 1085 मरीजों की मौत हुई है.

Coronavirus news : देश में पिछले चार दिनों में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या मेंं भारी गिरावट आई है. वहीं रिकवर मरीजों की तादाद में भी इजाफा हुआ है. पिछले 24 घंटे में तकरीबन 83 हजार नये केस सामने आए हैं, जबकि 1085 मरीजों की मौत हुई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार देश में कुल कोरोना मामलों की संख्या 5646011 है जिसमें 968377 सक्रिय मामले, 4587614 ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले और 90,020 मौतें शामिल हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 83 हजार नये केस और 1000 से अधिक मरीजों की मौत का मामला सामने आया है.

आज लोकसभा हो सकती है अनिश्चित काल के लिए स्थगित– संसद के मॉनसून सत्र में लोकसभा की कार्यवाही कोरोना वायरस को लेकर चिंताओं के बीच तय समय से आठ दिन पहले आज को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित की जा सकती है. सूत्रों ने ऐसी जानकारी दी. सूत्रों ने कहा कि बुधवार को निचले सदन की बैठक अपराह्न तीन बजे शुरू होगी और शून्यकाल संचालित किये जाने के बाद करीब पांच बजे उसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया जा सकता है.

बिहार में कोरोना के 1600 से अधिक केस- बिहार में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 1,609 नये मामले सामने आये. वहीं, बिहार में सक्रिय मरीजों की कुल संख्या 14770 हो गयी है. मालूम हो कि यह जांच 21 सितंबर को की गयी थी. बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के आये ताजा मामलों में राजधानी पटना में सबसे ज्यादा 202 कोरोना संक्रमित मिले. पटना के अलावा मुजफ्फरपुर, पूर्णिया और रोहतास में भी आंकड़ा सौ के पार रहा.

वहीं झारखंड में सितंबर के तीसरे सप्ताह में कोरोना की रफ्तार थोड़ी धीमी हुई है. अगस्त के तीसरे सप्ताह में संक्रमण दर 6.15% थी, जो सितंबर के तीसरे सप्ताह में घटक 2.55% हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, सितंबर के पहले सप्ताह में संक्रमण दर 3.62% थी. झारखंड में टेस्ट की संख्या बढ़ रही है. 17 से 23 अगस्त के बीच 111350 टेस्ट हुए थे और 6844 संक्रमित मिले थे.

Also Read: 54 लाख के पार Corona के मामले, देश में हो गया कम्युनिटी ट्रांसमिशन?

Posted by : Avinish Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें