Coronavirus Outbreak : ‘कोरोना मरीज से संपर्क आने वालों का हो 72 घंटा में टेस्ट’- पीएम मोदी ने दिया निर्देश

Coronavirus in india, bihar and jharkhand, corona test, narendra modi latest news : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में कहा है कि कोरोना मरीजों के संपर्क में आने वाले सभी लोगों का टेस्ट 72 घंटे के भीतर कराया जाए. पीएम ने कहा कि टेस्टिंग के जरिए ही कोरोना को खत्म किया जा सकता है. पीएम मोदी यह निर्देश कोरोना हूं सबसे प्रभावित राज्यों के सीएम के साथ बैठक में दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2020 2:27 PM

Coronavirus Outbreak : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में कहा है कि कोरोना मरीजों के संपर्क में आने वाले सभी लोगों का टेस्ट 72 घंटे के भीतर कराया जाए. पीएम ने कहा कि टेस्टिंग के जरिए ही कोरोना को खत्म किया जा सकता है. पीएम मोदी यह निर्देश कोरोना हूं सबसे प्रभावित राज्यों के सीएम के साथ बैठक में दिया.

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि टेस्टिंग की संख्या बढ़कर हर दिन 7 लाख तक पहुंच चुकी है और लगातार बढ़ भी रही है. इससे संक्रमण को पहचानने और रोकने में जो मदद मिल रही है, आज हम देख रहे हैं. हमारे यहां औसत मृत्यु दर पहले भी दुनिया के मुक़ाबले काफी कम थी, संतोष की बात है कि ये लगातार और कम हो रही है.

पीएम ने राज्य के सीएम से कहा, आपके राज्यों में जमीनी हकीकत की निरंतर निगरानी करके जो नतीजे पाए गए सफलता का रास्ता उसी से बन रहा है. मुझे विश्वास है कि आपके इस अनुभव की ताकत से देश ये लड़ाई पूरी तरह से जीतेगा और एक नई शुरुआत होगी. अब आज टेस्टिंग नेटवर्क के अलावा आरोग्य सेतु ऐप भी हमारे पास है. आरोग्य सेतु की मदद से हम ये काम आसानी से कर सकते हैं.

इससे पहले, कोरोना की मौजूदा स्थिति को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों संग चर्चा किया. वे वो राज्य है, जहां कोरोना का कहर सबसे ज्यादा है. यह बैठक ऑनलाइन आयोजित की गई है. आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, पंजाब, बिहार, गुजरात, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पीएम संग संक्रमण की मौजूदा स्थिति और अनलॉक पर बात करे हैं.

Also Read: Coronavirus in Bihar: पटना में कोरोना के रोकथाम को प्रशासन ने उठाया बड़ा कदम, दुकानदारों व ऑटोचालकों की शुरू हुई कोरोना जांच

22 लाख के पार– भारत में कोरोना संक्रमण सबसे तेजी से फैल रहा है. देश में कुल संक्रमितों की संख्या 22 लाख के पार पहुंच गई है. अमेरिका में कोरोना के कुल 50,85,821 केस सामने आये हैं जबकि यहां 1,63,370 लोगों की मौत हुई है. ब्राजील की बात करें तो यहां कोरोना के कुल 30,57,470 केस अभी तक हैं जबकि यहां 1,01,752 लोगों की मौत हो चुकी है

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Next Article

Exit mobile version