12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश में आठ लाख के पार हुई कोरोना संक्रमितो की संख्या, जानें आपके राज्य में है कितने मरीज

Coronavirus in india: देश में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में रिकॉर्ड 27,114 नए मामले सामने आए हैं और इसी के साथ देश में संक्रमण के कुल मामले शनिवार को आठ लाख के आंकड़े को पार कर गए. चार दिन पहले ही देश में संक्रमण के मामलों की संख्या सात लाख से अधिक हुई थी. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई. सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकडों के अनुसार शनिवार को देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 8,20,916 हो गए, वहीं पिछले 24 घंटे में 519 लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 22,123 हो गई है. यह लगातार आठवां दिन है जब देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 22,000 से ज्यादा बढ़े हैं.

नयी दिल्ली: देश में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में रिकॉर्ड 27,114 नए मामले सामने आए हैं और इसी के साथ देश में संक्रमण के कुल मामले शनिवार को आठ लाख के आंकड़े को पार कर गए. चार दिन पहले ही देश में संक्रमण के मामलों की संख्या सात लाख से अधिक हुई थी. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई. सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकडों के अनुसार शनिवार को देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 8,20,916 हो गए, वहीं पिछले 24 घंटे में 519 लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 22,123 हो गई है. यह लगातार आठवां दिन है जब देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 22,000 से ज्यादा बढ़े हैं.

देश में संक्रमण के पहले एक लाख मामले जहां 110 दिन में आए थे वहीं आंकड़े को आठ लाख तक पहुंचने में महज 53 दिन लगे हैं. शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक 5,15,385 लोग उपचार के बाद संक्रमणमुक्त हो चुके हैं वहीं 2,83,407 संक्रमितों का उपचार चल रहा है. संक्रमण के कुल मामलों में विदेशी भी शामिल हैं.एक अधिकारी ने बताया, ‘‘इस तरह अब तक करीब 62.78 प्रतिशत रोगी पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में 10 जुलाई तक कोविड-19 के लिए कुल 1,13,07,002 नमूनों की जांच की जा चुकी है जिनमें से 2,82,511 नमूनों की जांच शुक्रवार को की गयी.

Also Read: देश के इन राज्यों में फिर से हुआ लॉकडाउन, इन सेवाओं को मिलेगी छूट

संक्रमण के कारण देश में कुल 22,123 लोगों की मौत हुई है जिनमें से सर्वाधिक 9,893 लोगों की मौत महाराष्ट्र में और 3,300 की मौत दिल्ली में हुई. गुजरात में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 2,022 है, तमिलनाडु में 1,829 है, उत्तर प्रदेश में 889 है, पश्चिम बंगाल में 880, मध्य प्रदेश में 638, कर्नाटक में 543 और राजस्थान में 497 है. तेलंगाना में कोविड-19 से मरने वाले लोगों की संख्या 339 है. संक्रमण के कारण 292 की लोगों की मौत आंध्र प्रदेश में हुई, 290 की हरियाणा में, 187 की पंजाब में, 159 की जम्मू-कश्मीर में, 119 की बिहार में, 56 की ओडिशा में, 46 की उत्तराखंड में और 27-27 मरीजों की मौत केरल तथा असम में हुई.

कोविड-19 के कारण झारखंड में 23 लोगों की मौत हुई, छत्तीसगढ़ तथा पुडुचेरी में 17-17 लोगों की, हिमाचल प्रदेश में 11 की, गोवा में नौ की, चंडीगढ़ में सात की, अरूणाचल प्रदेश तथा मेघालय में दो-दो व्यक्ति की, त्रिपुरा तथा लद्दाख में एक-एक व्यक्ति की मौत कोरोना वायरस संक्रमण के कारण हुई. स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि संक्रमण के कारण मरने वाले लोगों में से 70 फीसदी से अधिक मरीज अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे.

Also Read: रामगढ़ के इन इलाकों में लगा धारा 144, 16 जुलाई तक बंद रहेंगी कई दुकानें

कोविड-19 के सर्वाधिक 2,38,461 मामले महाराष्ट्र में हैं, तमिलनाडु में 1,30,261 मामले, दिल्ली में 1,09,140 मामले, गुजरात में 40,069, उत्तर प्रदेश में 33,700, कर्नाटक में 33,418 और तेलंगाना में 32,224 मामले हैं। संक्रमण के 27,109 मामले पश्चिम बंगाल में, 25,422 मामले आंध्र प्रदेश में, 23,174 मामले राजस्थान में, 19,934 मामले हरियाणा में और 16,657 मामले मध्य प्रदेश में हैं. असम में संक्रमण के 14,600 मामले, बिहार में 14,575 मामले, ओडिशा में 11,956 मामले, जम्मू-कश्मीर में 9,888 मामले, पंजाब में 7,357 मामले और केरल में 6,950 मामले हैं.

संक्रमण के 3,767 मामले छत्तीसगढ़ में, 3,419 मामले झारखंड में, 3,373 मामले उत्तराखंड में, 2,251 मामले गोवा में, 1,918 मामले त्रिपुरा में, 1,582 मामले मणिपुर में, 1,272 मामले पुडुचेरी में, 1,171 मामले हिमाचल प्रदेश में और 1,064 मामले लद्दाख में हैं. नगालैंड में कोविड-19 के 732 मामले, चंडीगढ़ में 539 मामले, दादरा नगर हवेली तथा दमन-दीव में कुल 459 मामले, अरूणाचल प्रदेश में 335 मामले, मिजोरम में 226 मामले, अंडमान-निकोबार में 156 मामले, मेघालय में 207 मामले और सिक्किम में संक्रमण के 134 मामले अब तक सामने आए हैं.

Posted By : Pawan Singh

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें