24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus in India : भारत की मदद को आगे आईं अमेरिकी कंपनियां, 40 सीईओ ने बनाया ग्लोबल टास्क फोर्स

Coronavirus in India : कोरोना संकट से भारत को उबारने के लिए अमेरिकी कंपनियां सामने आईं हैं. इन कंपनियों के 40 मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) ने ग्लोबल टास्क फोर्स बनाया है. डेलोइट के सीईओ पुनीत रंजन ने इस संबंध में कहा कि यूएस चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स की यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल और यूएस-इंडिया स्ट्रैटेजिक एंड पार्टनरशिप फोरम एंड बिजनेस राउंडटेबल की सामूहिक पहल कार्य बल ने सोमवार को यहां एक बैठक की. इस बैठक में अगले कुछ हफ्तों में भारत में 20,000 ऑक्सीजन मशीनें भेजने की प्रतिबद्धता जताई.

  • भारत की मदद को आगे आईं अमेरिकी कंपनियां

  • 40 सीईओ ने बनाया ग्लोबल टास्क फोर्स

  • अगले कुछ हफ्तों में भारत में 20,000 ऑक्सीजन मशीनें भेजने की प्रतिबद्धता जताई

Coronavirus in India : कोरोना संकट से भारत को उबारने के लिए अमेरिकी कंपनियां सामने आईं हैं. इन कंपनियों के 40 मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) ने ग्लोबल टास्क फोर्स बनाया है. डेलोइट के सीईओ पुनीत रंजन ने इस संबंध में कहा कि यूएस चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स की यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल और यूएस-इंडिया स्ट्रैटेजिक एंड पार्टनरशिप फोरम एंड बिजनेस राउंडटेबल की सामूहिक पहल कार्य बल ने सोमवार को यहां एक बैठक की. इस बैठक में अगले कुछ हफ्तों में भारत में 20,000 ऑक्सीजन मशीनें भेजने की प्रतिबद्धता जताई.

महामारी पर यह ग्लोबल टास्क फोर्स भारत को अहम चिकित्सा सामान, वैक्सीन, ऑक्सीजन और अन्य जीवनरक्षक सहायता मुहैया कराएगा. किसी देश में जन स्वास्थ्य संकट से निपटने के लिए बने अपनी तरह के पहले ग्लोबल टास्क फोर्स को अमेरिका के विदेश मंत्री टोनी ब्लिंकन ने संबोधित करने का काम किया.

ब्लिंकन ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि यह बातचीत दिखाती है कि कैसे भारत के कोरोना संक्रमण के संकट के समाधान के लिए अमेरिका और भारत अपनी विशेषज्ञता और क्षमताओं का लाभ उठा सकता है. रंजन ने एक सवाल के जवाब में कहा कि सप्ताहांत में अमेरिका की कई कंपनियां एक साथ आई. हम हरसंभव मदद पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. जैसा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि पहली लहर से सफलतापूर्वक निपटने के बाद हम बहुत आश्वस्त हैं, हमारा मनोबल ऊंचा है लेकिन इस लहर ने देश को हिला दिया है. अब हमारी जिम्मेदारी किसी भी तरीके से इससे निपटने की है.

Also Read: Coronavirus LIVE Updates : देश में कोरोना के 3.23 लाख से अधिक नए केस, 24 घंटे में 2771 लोगों की गई जान, पूर्व पीएम अटल की भतीजी करुणा शुक्ला का निधन

उन्होंने कहा कि सबसे जरूरी ऑक्सीजन और उसके कंसनट्रेटर्स हैं. वे अगले कुछ हफ्तों में भारत में 20,000 ऑक्सीजन कंसनट्रेटर्स भेजेंगे. रंजन ने कहा कि पहली 1,000 मशीनें इस हफ्ते तक पहुंच जाएंगी और पांच मई तक अन्य 11,000 मशीनों के पहुंचने की संभावना है. उन्होंने कहा कि दूसरा मुद्दा 10 लीटर और 45 लीटर की क्षमता से ऑक्सीजन सिलेंडर भेजने का है. डेलोइट के सीईओ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति जो बाइडन के बीच बातचीत और भारत को तत्काल चिकित्सा आपूर्ति करने के अमेरिका के फैसले का स्वागत किया.

उन्होंने कहा कि दोनों देश स्वाभाविक सहयोगी हैं. उन्होंने बताया कि डेलोइट के भारत में करीब 2,000 कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें