Coronavirus in India : पाबंदियों का असर! देश में कोरोना से बड़ी राहत, मई में पहली बार मिले सबसे कम नए मामले
Coronavirus in India : कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच देश के अलग-अलग हिस्सों में पाबंदियों का असर नजर आने लगा है. भारत में पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के नए मामलों में कमी देखने को मिल रही है. Coronavirus, covid, coronavirus, corona case, covid case, covid case in india,कोरोना वायरस, कोविड, कोरोनावायरस, कोरोना केस, कोविड केस, भारत में कोविड केस
-
भारत ने चार मई को गंभीर स्थिति में पहुंचते हुए दो करोड़ मामलों का आंकड़ा पार कर लिया
-
देश के अलग-अलग हिस्सों में पाबंदियों का असर नजर आने लगा
-
कोरोना संक्रमण के 3.26 लाख नए मामले सामने आए हैं
Coronavirus in India : कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच देश के अलग-अलग हिस्सों में पाबंदियों का असर नजर आने लगा है. भारत में पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के नए मामलों में कमी देखने को मिल रही है. शुक्रवार की बात करें तो इस दिन देश में कोरोना संक्रमण के 3.26 लाख नए मामले सामने आए हैं, जो इस महीने यानी मई में सबसे कम है.
देश में एक दिन में 3,26,098 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 2,43,72,907 हो चुके हैं, जबकि 3,890 और मरीजों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 2,66,207 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार को यह जानकारी दी.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, कोरोना संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या गिरकर 36,73,802 हो चुकी है जो संक्रमण के कुल मामलों का 15.07 प्रतिशत है जबकि इस महामारी से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर सुधरकर 83.83 प्रतिशत हो गई है.
आंकड़ों की मानें तो, बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 2,04,32,898 हो गई है जबकि संक्रमण से मृत्यु दर 1.09 प्रतिशत दर्ज की गई है. यहां चर्चा कर दें कि देश में कोरोना मरीजों की संख्या पिछले साल सात अगस्त को 20 लाख को पार कर गई थी. वहीं कोरोना मरीजों की संख्या 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख को पार कर गई थी.
इसके बाद, 28 सितंबर को कोरोना संक्रमण के मामले 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख, 19 दिसंबर को एक करोड़ के पार हो गए थे. भारत ने चार मई को गंभीर स्थिति में पहुंचते हुए दो करोड़ मामलों का आंकड़ा पार कर लिया था.
भाषा इनपुट के साथ
Posted By : Amitabh Kumar