Loading election data...

Coronavirus Live Update India: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 305 मामले दर्ज, 560 मरीज हुए डिस्चार्ज

Coronavirus Live Update India: देश में कोरोना की रफ्तार अब कम हो रही है. लगातार तीसरे दिन एक लाख से कम मामले सामने आये हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 94,052 नये मामले सामने आये हैं. जबकि 6148 लोगों की मौत हुई है. जो दैनिक मौत के मामले में अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है. देश में अब कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2,91,83,121 हो गयी है. अब तक 2,76,55,493 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. जबकि देश में कोरोना से कुल 3,59,676 लोगों की मौत हो चुकी है. सक्रिय मामलों की संख्या 11,67,952 है. अब तक कुल 23,90,58,360 लोगों का टीकाकरण हुआ है. कोरोना वायरस से संबंधित तमाम अपडेट के लिए जुड़े रहे prabhatkhabar.com के साथ…

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2021 6:31 PM

मुख्य बातें

Coronavirus Live Update India: देश में कोरोना की रफ्तार अब कम हो रही है. लगातार तीसरे दिन एक लाख से कम मामले सामने आये हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 94,052 नये मामले सामने आये हैं. जबकि 6148 लोगों की मौत हुई है. जो दैनिक मौत के मामले में अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है. देश में अब कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2,91,83,121 हो गयी है. अब तक 2,76,55,493 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. जबकि देश में कोरोना से कुल 3,59,676 लोगों की मौत हो चुकी है. सक्रिय मामलों की संख्या 11,67,952 है. अब तक कुल 23,90,58,360 लोगों का टीकाकरण हुआ है. कोरोना वायरस से संबंधित तमाम अपडेट के लिए जुड़े रहे prabhatkhabar.com के साथ…

लाइव अपडेट

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 305 मामले दर्ज, 560 मरीज हुए डिस्चार्ज

यूपी के बाद देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना संक्रमण का प्रभाव अब घटने लगा है. पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली में कोरोना के 305 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 560 लोग डिस्चार्ज किए गए और करीब 44 लोगों की मौत हो गई. यहां पर कुल पॉजिटिविटी रेट 0.41 फीसदी है.

यूपी में भी बढ़ रही रिकवरी रेट, एक दिन में 1231 कोरोना मरीजों को अस्पतालों से दी गई छुट्टी, कुल सक्रिय मामले 12,642

उत्तर प्रदेश में भी कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने गुरुवार को बताया कि प्रदेश में कोरोना के 642 नए मामले दर्ज़ किए गए हैं. प्रदेश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 12,642 रह गई है. आज 1231 लोग रिकवर हुए हैं. पॉजिटिविटी दर 0.3% रह गई है. उन्होंने बताया कि अब तक 2,15,88,323 डोज़ दी जा चुकी हैं. बुधवार को 3,91,000 लोगों को वैक्सीन की डोज़ लगाई गई. टीकाकरण की संख्या अगले महीने से प्रतिदिन 10 लाख करने का प्रयास किया जाएगा. अगले 3 महीने में 10 करोड़ लोगों के वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूरा करने की कोशिश की जाएगी.

कोरोना का टीका लगाने वालों को तिरंगा बैच बांट रही एमपी पुलिस, नहीं लगाने वाले को आदमी की खोपड़ी वाला पाेस्टर

मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर कस्बे में कोरोना का टीका लगवाने के लिए पुलिस लोगों के बीच तिरंगा बैच बांट रही है. इसके साथ ही, जिन लोगों ने टीका नहीं लगवाया है, उन्हें पुलिस आदमी की खोपड़ी वाला पोस्टर बांट रही है. इस पोस्टर में लिखा हुआ है, ‘मैंने टीका नहीं लगवाया है, मुझसे दूर रहें.' पृथ्वीपुर के एसडीओपी संतोष पटेल ने कहा कि मंगलवार को हमने रोको-टोको यानी जांच अभियान के दौरान कोरोना का टीका लगवा चुके लोगों को तिरंगे वाला बैच दिया है, जिसमें ‘मैं सच्चा देशभक्त हूं, क्योंकि मुझे कोरोना का टीका लग गया है' का संदेश लिखा है.

वैक्सीनेशन के बाद भी संक्रमित कर सकता है कोरोना का डेल्टा वैरियेंट, एम्स की रिपोर्ट में हुआ खुलासा

पूरे विश्व में कोरोना वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है वैक्सीनेशना का काम बहुत तेजी से चल रहा है. हालांकि एक्सपर्ट्स का कहना है कि कोरोना वैक्सीनेशन कोरोना संक्रमण से बचाव की गारंटी नहीं है पर इससे यह सुनिश्चित होगा है कि संक्रमण गंभीर नहीं हो.

कोरोना वैक्सीनेशन केंद्र में आने वाले सभी लोगों को मिलना चाहिए वैक्सीन

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि कोरोना वैक्सीन केंद्र में जाने वाले सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जानी चाहिए. उन्होंने कहा क्या जिसके पास इंटरनेट नहीं है उसे जीने का अधिकार नहीं है.

दिल्ली में तीसरी लहर में नहीं होगी ऑक्सीजन की कमी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि कोरोना की तीसरी लहर के दौरान राजधानी में ऑक्सीजन की कमी नहीं हो इसके लिए कई जगहों पर ऑक्सीजन टैंक लगाये हैं. जल्द ही 19 टैंक लगाये जाएंगे और ऑक्सीजन उत्पादन करने वाले प्लांट लगाये जाएंगे जिनसे 1350 टन ऑक्सीजन उत्पादन होगा.

मुंबई में कोरोना से मौत का डेटा नहीं छिपाया जा रहा है: मेयर

मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा कि मुंबई में कोरोना से मौत का कोई भी डेटा नहीं छिपाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मुंबई मे कोई ऐसी नदी नहीं है जहा कोरोना के शिकार लोगों को शव को फेंका जा सके. मुंबई में कोरोना से सिर्फ तीन लोगों की मौत हुई है. इसलिए डेटा छिपाया नहीं जा सकता है.

पांच साल तक के बच्चों के लिए जरूरी नहीं है मास्क

डीजीएचएस के दिशानिर्देशों के अनुसार, 5 या उससे कम उम्र के बच्चों के लिए मास्क की सिफारिश नहीं की गयी है. जबकि कहा गया है कि 6-11 वर्ष की आयु के बच्चे माता-पिता और डॉक्टर की देखरेख में मास्क पहन सकते हैं.

भोपाल में आज से खुलने लगी दुकानें

भोपाल में आज से अनलॉक की प्रक्रिया शुरु हो गयी है. अनलॉक होने के साथ ही आज से भोपाल में दुकानें खुल गयी है. अनलॉक नियमों के मुताबिक रात आठ बजे से सुबह छह बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा.

कोरोना से भारत में एक दिन में सर्वाधिक मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 94,052 नये मामले सामने आये हैं. जबकि 6148 लोगों की मौत हुई है. जो दैनिक मौत के मामले में अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है. देश में अब कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2,91,83,121 हो गयी है. अब तक 2,76,55,493 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. जबकि देश में कोरोना से कुल 3,59,676 लोगों की मौत हो चुकी है. सक्रिय मामलों की संख्या 11,67,952 है. अब तक कुल 23,90,58,360 लोगों का टीकाकरण हुआ है.

ओडिशा में मिले 6097 नये कोरोना संक्रमित

ओडिशा में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 6097 नए मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही कोरोना से 44 लोगों की मौत हुई है. वहीं 8032 ठीक होकर अपने घर लौटे हैं. राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 837226 हो गयी है. अब तक कोरोना से 764673 लोग ठीक हो चुके हैं. जबकि संक्रमण से 3167 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. ओडिशा में सक्रिय मामलों की संख्या 69,333 है.

कोरोना रिपोर्ट में हेरफेर करने के आरोप में सिलीगुड़ी से एक व्यक्ति गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. उस पर कोरोना जांच रिपोर्ट में हेरफेर करने का आरोप है. आरोप है कि उसने आरटी पीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट तैयार करने के लिए पैसे दिये. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर एफआईआर शुरु कर दिया है.

इंदौर में मिले अब तक मिले ब्लैक फंगस के 764 मरीज, 49 की मौत

इंदौर में अब तक ब्लैक फंगस के 764 मामले सामने आये हैं. इनमें से 49 लोगों की मौत हो गयी. स्वास्थ्य विभाग इंदौर के डेटा प्रबंधक अपूर्व तिवारी ने कहा कि इंदौर में अब तक म्यूकोर्मिकोसिस या ब्लैक फंगस के कुल 764 मामले सामने आए हैं. 149 मरीजों को छुट्टी दे दी गई है और 49 लोगों ने दम तोड़ दिया है.

कोरोना से जुड़े सवालों का पर कानूनी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं आम लोग

कोरोना महामारी के कारण देश में लाखों लोग प्रभावित हुए हैं. इनमें से कई लोग ऐसे हैं जिन्हें कोरोना से हुए नुकसान पर कानूनी लाभ की जानकारी नहीं है. इसे देखते हुए बेंगलुरु में न्याया के नाम से एक पहल की गयी है. जहां पर आम जनता कई प्लेटफार्मों के माध्यम से कानूनी जानकारी प्राप्त कर सकती है और अपने कानूनी अधिकारों को समझ सकती है. जैसे अगर कोई नागिरक यह जानना चाहता है कि उसके परिवार के किसी सदस्य की कोरोना से मौत हो गयी है को फिर क्या उसे सरकार की तरफ से कोई राहत मिल सकती है तो वह वेबसाइट www.nyaaya के माध्यम से जानकारी पा सकते हैं. या फिर +91 9650108107 पर जानकारी हासिल कर सकते हैं.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के 302 नये मामले सामने आये

झारखंड में पिछले घंटों में कोरोना संक्रमण के 302 नये मामले सामने आये हैं इसके साथ ही कोरोना संक्रमण से 3 लोगों की मौत हो गयी है. राज्य में अब कुल संक्रमितों की संख्या 342481 हो गयी है. एक्टिव केस की संख्या 4783 है. अब तक कोरोना से 5076 लोगों की मौत हो चुकी है.

यह काम करने से यूजर्स को ब्लॉक कर सकता है कोविन

कोविन एप में अगर स्लॉट बुक करने के लिए घंटे के अंदर एक हजार से अधिक बार सर्च किया जाता है या घंटे के अंदर 50 से अधिक ओटीपी मंगाया जाता है तो कोविन अपने यूजर्स को ब्लॉक कर सकता है. यह प्रणाली उन यूजर्स को भी लॉग आउट कर देगी जो 15 मिनट के अंदर 20 से अधिक सर्च करते हैं.

बंगाल और केरल में नहीं हुई वैक्सीन की बर्बादी

कोरोना वैक्सीनेशन में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए केरल और पश्चिम बंगाल ने वैक्सीन की बर्बादी को रोका है. इसके कारण केरल में 1.1 लाख और बंगाल में 1.6 लाख वैक्सीन की बचत हुई है. इससे यह पता चलता है कि टीकों का बेहतर उपयोग और टीका आपूर्ति प्रबंधन अगर बढ़िया हो तो टीकों की बर्बादी को रोका जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version