Coronavirus: कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, 24 घंटों में आये डरानेवाले आंकड़े, दिल्ली-मुंबई में भी बढ़े मरीज
Coronavirus: देश में कोरोना का ग्राफ एक बार फिर बढ़ने लगा है. संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है. इसके साथ ही दिल्ली और मुंबई में भी संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना के 712 नए मामले सामने आए. जबकि, महाराष्ट्र में 2,515 नए मामले सामने आए.
Coronavirus: देश में कोरोना वायरस की रफ्तार एक बार फिर बढ़ गई है. देश की राजधानी दिल्ली का भी यही हाल है. दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 712 नए मामले सामने आए. वहीं कोविड के कारण एक मरीज की मौत हो गई. राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, दिल्ली में संक्रमण की दर 4.47 फीसदी दर्ज की गई है. इसी के साथ राष्ट्रीय राजधानी में अब तक संक्रमण के 19,47,025 मामले सामने आ चुके हैं और कोविड-19 से 26,298 मरीजों की मौत हो चुकी है.
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 712 नए #COVID19 मामले, 593 रिकवरी और एक मौत दर्ज़ की गई। सक्रिय मामले 2,327 हैं। pic.twitter.com/O5od5fcSWj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 22, 2022
महाराष्ट्र में भी बढ़े कोविड के मामले: वहीं महाराष्ट्र में भी कोरोना संक्रमण के नये मामले तेजी से सामने आ रहे हैं. महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,515 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 80,29,910 हो गई, जबकि छह और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 1,48,051 पर पहुंच गई है. महाराष्ट्र में गुरुवार की तुलना में शुक्रवार को कोरोना के ज्यादा मामले सामने आए हैं. वहीं, आर्थिक राजधानी मुंबई में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 299 मामले सामने आए और एक रोगी की मौत हुई. शहर में संक्रमित पाए गए लोगों की संख्या बढ़कर 11,22,408 हो गई है जबकि 16,637 लोगों की मौत हो चुकी है.
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,515 नए मामले सामने आए और 2,449 लोग ठीक हुए। इस दौरान 6 लोगों की मृत्यु हुई। अभी सक्रिय मामले 14,579 है। pic.twitter.com/ouCYA1CIAv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 22, 2022
देश में कोरोना वायरस के 21 हजार से ज्यादा केस: गौरतलब है कि देश में एक बार फिर कोरोना रफ्तार पकड़ने लगा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकड़ों के मुताबिक, शुक्रवार सुबह कोरोना वायरस संक्रमण 21,880 नये केस दर्ज किये गये. जबकि 60 मरीजों की संक्रमण की वजह से मौत हुई है. 21,880 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,38,47,065 हो गई. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,49,482 पर पहुंच गई. वहीं, देश में संक्रमण से 60 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,25,930 हो गई.
गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर, 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून, 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी.
Also Read: Corona Updates: देश में कोरोना का कहर जारी, पिछले 24 घंटे में 21 हजार से अधिक नए मामले दर्ज