Coronavirus in India: भारत में जल्द आएगी चौथी लहर! एक दिन में 7.3 फीसदी बढ़े मरीज

Coronavirus in India: भारत में आज यानी 8 अप्रैल को कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो गया है. देश में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,109 नए मामले सामने आये हैं. यानी कोविड केस में आज 7.3 फीसदी का इजाफा हुआ है. वहीं, बीते 24 घंटों में कोरोना के कारण 43 लोगों की जान चली गई है.

By Agency | April 8, 2022 11:50 AM

Coronavirus in India: भारत में कम होते कोरोना संक्रमण के बीच आज यानी 8 अप्रैल को संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो गया है. देश में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,109 नए मामले सामने आये हैं. यानी कोविड केस में आज 7.3 फीसदी का इजाफा हुआ है. वहीं, बीते 24 घंटों में कोरोना के कारण 43 लोगों की जान चली गई है. वहीं, 1,109 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,30,33,067 पर पहुंच गयी है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या फिलहाल कम होकर 11,492 रह गयी है. वहीं, 43 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,21,573 हो गयी है. उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.03 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.76 प्रतिशत है.

मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोविड-19 का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 147 मामलों की कमी दर्ज की गयी. संक्रमण की दैनिक दर 0.24 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 0.23 प्रतिशत दर्ज की गयी. इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,25,00,002 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है. देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 185,38 करोड़ खुराकें दी जा चुकी है.

आंकड़ों के अनुसार, देश में जिन 43 और मरीजों ने जान गंवाई है, उनमें से 36 लोग केरल के हैं. अभी तक इस महामारी से 5,21,573 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से महाराष्ट्र में 1,47,806, केरल में 68,264, कर्नाटक में 40,056, तमिलनाडु में 38,025, दिल्ली में 26,155, उत्तर प्रदेश में 23,498 और पश्चिम बंगाल में 21,200 मरीजों की मौत हुई.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक जिन लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से अधिक मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं. मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है.

Posted by: Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version