Loading election data...

Coronavirus in India: देश में कोविड- 19 के मामले 19 लाख पार, रिकवरी रेट बढ़ा, डेथ रेट घटा

Coronavirus in India, Coronavirus covid-19 Update: देश- दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण का कहर थम नहीं रहा. भारत में कोविड-19 के 52,509 नए मामले सामने आने के बाद बुधवार को संक्रमितों की संख्या 19 लाख के पार पहुंच गयी. देश में दो दिन में मामले 18 लाख से 19 लाख के पार पहुंच गए. इतना ही नहीं, लगातार सातवें दिन कोविड-19 के 50,000 से अधिक मामले सामने आए हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2020 1:18 PM

Coronavirus in India, Coronavirus covid-19 Update: देश- दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण का कहर थम नहीं रहा. भारत में कोविड-19 के 52,509 नए मामले सामने आने के बाद बुधवार को संक्रमितों की संख्या 19 लाख के पार पहुंच गयी. देश में दो दिन में मामले 18 लाख से 19 लाख के पार पहुंच गए. इतना ही नहीं, लगातार सातवें दिन कोविड-19 के 50,000 से अधिक मामले सामने आए हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक 12,82,215 लोग इस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड-19 के संक्रमित मरीजों की संख्या अब 19,08,254 हो गयी है. वहीं पिछले 24 घंटे में 857 और लोगों की जान जाने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 39,795 हो गई है. मंत्रालय ने बताया कि मृतकों में से 70 प्रतिशत लोगों को पहले से ही अन्य बीमारियां भी थीं.

Also Read: Coronavirus: क्या कोरोनावायरस की दवा कभी नहीं मिलेगी? डब्लूएचओ प्रमुख के बयान से तो यही लगता है

सरकारी रिपोर्ट अनुसार कोविड-19 के मरीजों के ठीक होने की दर देश में 67.19 प्रतिशत है वहीं दूसरी ओर मृत्यु दर में गिरावट दर्ज की गयी है और अब यह 2.09 प्रतिशत है. कुल मामलों में से 5,86,244 मरीजों का उपचार चल रहा है, जो कुल मामलों का 30.72 प्रतिशत है. कुल मामलों में देश में संक्रमित पाए गए विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में चार अगस्त तक कुल 2,14,84,402 नमूनों की जांच हो चुकी थी, जिनमें से 6,19,652 नमूनों की जांच मंगलवार को ही की गई.

24 घंटे में इन राज्यों में मौत का आंकड़ा

आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में जिन 857 लोगों की जान गई, उनमें से सबसे अधिक 300 लोग महाराष्ट्र के थे. इसके बाद कर्नाटक के 110, तमिलनाडु के 108, आंध्र प्रदेश के 67, पश्चिम बंगाल के 54, उत्तर प्रदेश के 39, गुजरात के 25, पंजाब के 20, राजस्थान तथा बिहार के 17-17, तेलंगाना के 13, मध्य प्रदेश तथा दिल्ली के 12-12, जम्मू-कश्मीर के 10, ओडिशा के नौ, छत्तीसगढ़ तथा हरियाणा के आठ-आठ, असम के छह, उत्तराखंड के पांच, गोवा के चार, केरल तथा झारखंड के तीन-तीन, अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह, पुडुचेरी तथा त्रिपुरा के दो-दो, चंडीगढ़ का एक व्यक्ति था.

किस राज्य में सबसे ज्यादा मौत

  • महाराष्ट्र- 16,142

  • तमिलनाडु – 4,349

  • दिल्ली – 4,033

  • कर्नाटक – 2,704

  • गुजरात – 2,533

  • उत्तर प्रदेश – 1,817

  • पश्चिम बंगाल – 1,785

  • आंध्र प्रदेश – 1,604

  • मध्य प्रदेश – 962

  • राजस्थान – 732

  • तेलंगाना – 576

  • पंजाब – 462

  • हरियाणा – 448

  • जम्मू-कश्मीर – 417

  • बिहार – 347

  • ओडिशा – 216

  • झारखंड – 128

  • असम – 115

  • उत्तराखंड – 95

  • केरल – 87

  • छत्तीसगढ़ – 69

  • पुडुचेरी में 58

  • गोवा – 60

  • त्रिपुरा – 30

  • चंडीगढ़ – 20

  • हिमाचल प्रदेश – 14

  • अंडमान-निकोबार द्वीपसमहू- 12

  • लद्दाख -7

  • मणिपुर- 7

  • मेघालय -5

  • नगालैंड – 5

  • अरुणाचल प्रदेश-3

  • दादरा-नगर हवेली तथा दमन-दीव में दो

  • सिक्किम में -01.

Posted By: Utpal kant

Next Article

Exit mobile version