मध्यप्रदेश में करोना वायरस के डेल्टा प्लस वैरिएंट के शिकार दो मरीजों की मौत, दोनों ने नहीं लगवाया था टीका
देश में कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस वैरिएंट को लेकर चिंता बढ़ती जा रही है, इस बीच यह खबर आयी है कि मध्यप्रदेश में डेल्टा प्लस वैरिएंट के दो मरीजों की मौत हो गयी है. इंडिया टुडे की खबर के अनुसार सरकार के सूत्रों ने यह जानकारी दी है कि मरने वाले दोनों मरीजों ने टीका नहीं लगवाया था.
देश में कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस वैरिएंट को लेकर चिंता बढ़ती जा रही है, इस बीच यह खबर आयी है कि मध्यप्रदेश में डेल्टा प्लस वैरिएंट के दो मरीजों की मौत हो गयी है. इंडिया टुडे की खबर के अनुसार सरकार के सूत्रों ने यह जानकारी दी है कि मरने वाले दोनों मरीजों ने टीका नहीं लगवाया था.
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में डेल्टा प्लस से पहली मौत बुधवार को हुई थी. यह मौत मध्यप्रदेश के उज्जैन में हुई थी. मरीज के सैंपल की जब जीनोम सिक्वेसिंग करायी गयी तो यह पता चला कि वह मरीज कोरोना वायरस के डेल्टा वैरिएंट से पीड़ित था.
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज दी गयी जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश में डेल्टा वैरिएंट के सात मरीज हैं. इनमें से तीन मामले भोपाल में और दो उज्जैन में हैं. मध्यप्रदेश में डेल्टा प्लस वैरिएंट से मौत का पहला मामला उज्जैन से आया है मरने वाली महिला ने वैक्सीन नहीं लगवाया था, जबकि उसके पति ने दोनों डोज वैक्सीन लिया था.
पहले डेल्टा प्लस वेरिएंट की मौत के बाद मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा -सरकार स्थिति पर नजर रख रही है. उन मरीजों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की गई है जो डेल्टा प्लस वैरिएंट पॉजिटिव पाये गये हैं.
आज स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह बताया कि देश में डेल्टा प्लस वैरिएंट के कुल 48 मामले हैं. जिनमें से सबसे अधिक केस महाराष्ट्र में 20 है, उसके बाद तमिलनाडु है जहां 9 केस है और उसके बाद मध्यप्रदेश है जहां सात मामले हैं.
Also Read: 11 राज्यों तक फैला Delta Plus, बच्चों के वैक्सीनेशन पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी यह बड़ी जानकारी
डेल्टा प्लस वैरिएंट पर वैक्सीन का क्या प्रभाव है और यह कितना संक्रामक है इसपर जानकारी सात से दस दिन के अंदर हमें मिल जायेगी ऐसा स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है.
Posted By : Rajneesh Anand