भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 70 लाख के पार हो गयी है. अमेरिका के बाद विश्व का यह दूसरा देश है जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 70 लाख के पार गयी है. पिछले 24 घंटे में 74,383 संक्रमण के नये मामले सामने आये हैं इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 70,53,807 हो गयी है. जबकि पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 918 लोगों की मौत हुई. इससे कोरोना से मरनेवालों की कुल संख्या 1,08,334 हो गयी है. देश में फिलहाल कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 8,67,496 जबकि अब तक 60,77,977 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.
पर कोरोना रिकवरी रेट और कोरोना से मृत्यु दर में कमी आ रही है. कोरोना रिकवरी रेट 85.7 फीसदी पहुंच गया है. एक महीने के बाद पहली बार ऐसा हुआ जब देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या नौ लाख के नीचे आयी है. वहीं केरला में दिन में सर्वाधिक 11000 संक्रमण के नये मामले सामने आये हैं. कोरोना संक्रमण से सबसे अधिक 39,732 मौत महाराष्ट्र में हुई है.
वहीं झारखण्ड में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 697 नये मामले सामने आये हैं. जिसमें रांची से 270, बोकारो से 46, चतरा से 16, देवघर से 13, धनबाद से 65, दुमका से 4, पूर्वी सिंहभूम से 67, गढ़वा से 18, गिरिडीह से 22, गोड्डा से 14, गुमला से 22, हजारीबाग से 14, जामताड़ा से 8, खूंटी से 5, कोडरमा से 12, लातेहार से 8, लोहरदगा से 2, पाकुड़ से 4, पलामू से 8, रामगढ़ से 21, साहेबगंज से 10, सराईकेला से 21, सिमडेगा से 6, पश्चिमी सिंहभूम से 21 नये मामले सामने आये हैं.
इसके साथ में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 91951 हो गयी है. पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना संक्रमण से तीन संक्रमितों की मौत दर्ज की गयी है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमण से मरनेवालों की संख्या 784 हो गयी है. राज्य में फिलहाल एक्टिव केस की संख्या 8362 है. जबकि कोरोना संक्रमण से अब तक 82805 लोग ठीक हो चुके हैं. झारखंड में कोरोना संक्रमण के दैनिक मामलों में कमी आयी है.
Posted By: Pawan Singh