11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Corona Vaccine की दोनों डोज के बाद भी नर्स और डॉक्टर को हुआ कोरोना, दिल्ली और लखनऊ में मामला आया सामने

दिल्ली के एक सरकारी अस्पताल में नर्स को वैक्सीन का दोनों डोज लेने के बाद भी कोरोना संक्रमण हो गया है. जानकारी के मुताबिक र्स ने 18 जनवरी के दिन कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली थी.

देश में कोरोना ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है और संक्रमितों की संख्या हर दिन बढ़ती ही जा रही है. इस महामारी के बढ़ती रफ्तार के बीच एक और बड़ी खबर आ रही है कि कोरोना वैक्सीन की दो डोज लेने के बाद भी लोग संक्रमित हो गये हैं. देश में ऐसे दो मामले सामने आए हैं, पहला मामला राजधानी दिल्ली का है तो दूसरा उत्तर प्रदेश से आया है. दिल्ली के एक सरकारी अस्पताल में काम करने वाली नर्स और लखनऊ के सिविल अस्पताल के एक डॉक्टर वैक्सीन का दोनों डोज लेने के बाद भी कोरोना संक्रमण हो गया है.

दिल्लीऔर लखनऊ में आए मामले 

दिल्ली के एक सरकारी अस्पताल में नर्स को वैक्सीन का दोनों डोज लेने के बाद भी कोरोना संक्रमण हो गया है. जानकारी के मुताबिक र्स ने 18 जनवरी के दिन कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली थी. फिर 17 फरवरी को दूसरी डोज ली. दोनों डोज लेने के बाद नर्स को कोरोना ने अपने चपेट में ले लिया है. वहीं उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी इसी तरह का एक मामला सामने आया है, जहां एक डॉक्टर को वैक्सीन की दूसरी डोज लेने के बाद भी कोरोना संक्रमित हो गये हैं.

Also Read: देश में थम नहीं रहा है कोरोना का कहर, 24 घंटे में 46 हजार से ज्यादा मामले, पढ़ें क्या है राज्यो का हाल

मिली जानकारी के मुताबिक लखनऊ के सिविल अस्पताल का एक डॉक्टर नितिन मिश्रा कोरोना के संक्रमण के दोनों डोज लेने के बाद भी वायरस के चपेट में आ गये हैं. बता दें कि डॉक्टर नितिन मिश्रा ने कोरोना की दूसरी डोज 16 मार्च को लगवाया था और 21 मार्च को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आयी. उत्तर प्रदेश में ये इस तरह का पहला केस है.

युवा वर्ग की तरफ बढ़ रही बीमारी, सतर्क होने की जरूरत

वहीं भारत में लगातार बढ़ रहे संक्रमण के मामलों पर विशेषज्ञों ने चेतावनी जारी की है. विशेषज्ञों के अनुसार, हाल में संक्रमित होने वाले मरीजों के आयु समूह की पहचान करना बेहद महत्वपूर्ण है. अगर कम उम्र के लोग ज्यादा संक्रमित हो रहे हैं, तो यकीनन हम कोरोना के एक और बड़ी लहर के मुहाने पर बैठे हैं. अगर यह बीमारी युवा वर्ग की तरफ बढ़ रही है, तो हमें सतर्क रहने के साथ-साथ तेजी से इसके खिलाफ कदम उठाने की जरूरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें