Coronavirus Outbreak: कोराना का फायदा उठाने की तैयारी, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है यह फर्जी ज्ञापन

coronavirus outbreak: कुछ लोग कोराना वायरस के डर का फायदा उठाने की तैयारी में हैं. सोशल मीडिया पर एक फर्जी ज्ञापन वायरल हो रहा है.

By Amitabh Kumar | March 14, 2020 8:08 AM

कोरोना वायरस ने जहां पूरी दुनिया में हड़कंप मचा दिया है, वहीं भारत में इसकी चपेट में आकर दो लोगों की जान चली गयी है. भारत में कोरोना की चपेट में 81 लोग आ चुके हैं. इसी बीच कुछ ऐसे लोग भी है जो इस डर का फायदा उठाने में लगे हुए हैं. दरअसल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि सोशल मीडिया पर मंत्रालय के नाम से एक फर्जी कार्यालयी ज्ञापन वायरल किया जा रहा है जिसमें कहा गया है कि कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर चार राज्यों के कार्यालयों में एक सप्ताह का अवकाश दिया गया है.

क्या है ज्ञापन में

13 मार्च की तारीख वाले इस फर्जी ज्ञापन में कहा गया है- महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश और सिक्किम में सभी स्कूलों, कॉलेजों, शैक्षणिक संस्थानों और एक समय पर 10 से अधिक कर्मचारियों की मौजूदगी वाले राज्य के सभी वैधानिक और स्थानीय निकायों में छुट्टी अनिवार्य है. मंत्रालय ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि यह स्पष्ट किया जा रहा है कि उक्त ज्ञापन फर्जी है और इसे स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी नहीं किया गया है. कानून के तहत आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

-एहतियात

एयर इंडिया ने इटली, फ्रांस, जर्मनी, स्पेन, दक्षिण कोरिया और श्रीलंका के लिए सभी उड़ानें 30 अप्रैल तक रद्द की

ओड़िशा सरकार ने कोरोना के खतरे से निबटने के लिए 200 करोड़ आवंटित किये. सेमिनार, वर्कशॉप भी बंद

मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस में ‘द हेरीटेज म्यूजियम’ को आम दर्शकों के लिए बंद किया गया

सीआरपीएफ का स्थापना दिवस समारोह रद्द, मथुरा में 17 मार्च को होने वाली सेना भर्ती की प्रक्रिया टाली गयी

केरल, ओड़िशा विधानसभा समय से पहले स्थगित

भारत-बांग्लादेश बस व ट्रेन सेवा 15 अप्रैल तक स्थगित

किसी भी विदेशी को पाक की ओर से अटारी-वाघा सीमा से भारत आने की अनुमति नहीं

-फिल्मों पर भी असर

इंडिया फिल्म फेस्टिवल ऑफ लॉस एंजिलिस, रॉक एंड रोल हॉल ऑफ फेम-2020 समारोह और ट्रिबेका फिल्मोत्सव स्थगित

एक्शन फिल्म मुलन, स्पेनिश फिल्म ऑफिशियल कॉम्पिटीशन और शांग-ची एंड द लीजेंड ऑफ द टेन रिंग्स समेत कई फिल्मों की शूटिंग बंद

कैलिफोर्निया में ‘डिजनीलैंड पार्क’ और ‘डिजनीलैंड कैलिफोर्निया एडवेंचर’ को बंद किया गया

Next Article

Exit mobile version