Loading election data...

Coronavirus in India: नये साल पर अच्छी खबर, 6 महीने में सबसे कम आये कोरोना के नये मामले

Coronavirus in India नयी दिल्ली : देश में लगातार कोरोनावायरस (Coronavirus Pandemic) के मामले कम हो रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 30 हजार से कम संक्रमण के नये मामले सामने आये हैं. गुरुवार को एक दिन में 20,036 नये मामले सामने आये. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Central Health Ministry) ने यह जानकारी दी है. मई के बाद दिसंबर महीने में कोविड-19 (Covid-19) से सबसे कम मौतें हुई हैं. आंकड़े बताते हैं कि दिसंबर 2020 में मई के बाद सबसे कम संक्रमण के नये मामले सामने आये हैं. संक्रमण के नये मामलों के साथ शुक्रवार को कुल मामले बढ़कर 1,02,86,709 हो गये, जिनमें से 98.83 लाख से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2021 11:29 AM

Coronavirus in India नयी दिल्ली : देश में लगातार कोरोनावायरस (Coronavirus Pandemic) के मामले कम हो रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 30 हजार से कम संक्रमण के नये मामले सामने आये हैं. गुरुवार को एक दिन में 20,036 नये मामले सामने आये. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Central Health Ministry) ने यह जानकारी दी है. मई के बाद दिसंबर महीने में कोविड-19 (Covid-19) से सबसे कम मौतें हुई हैं. आंकड़े बताते हैं कि दिसंबर 2020 में मई के बाद सबसे कम संक्रमण के नये मामले सामने आये हैं. संक्रमण के नये मामलों के साथ शुक्रवार को कुल मामले बढ़कर 1,02,86,709 हो गये, जिनमें से 98.83 लाख से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किये गये आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 256 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही देश में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर बढ़कर 1,48,994 हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक कुल 98,83,461 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 96.08 प्रतिशत हो गई है. देश में कोरोना संक्रमण के कारण मृत्यु दर घटकर 1.45 प्रतिशत पर पहुंच गया है.

मंत्रालय की ओर से बताया गया कि देश में लगातार 11 दिनों से उपचाराधीन लोगों की संख्या तीन लाख से कम है. अभी देश में कुल 2,54,254 एक्टिव मामले हैं, जिनका इलाज चल रहा है, यह कुल मामलों का 2.47 प्रतिशत है. भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख के पार चली गई थी.

Also Read: WHO ने फाइजर की कोरोना वैक्सीन को दी मंजूरी, भारत में वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग को लेकर आज होगा फैसला
देश में ऐसे बढ़े संक्रमण के मामले

संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ के पार चले गये थे. भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 31 दिसंबर तक कुल 17,31,11,694 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गयी, जिनमें से 10,62,420 नमूनों की जांच गुरुवार को की गई.

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक वायरस से पिछले 24 घंटे में जिन 256 लोगों की मौत हुई, उनमें से महाराष्ट्र के 58, केरल के 30 , पश्चिम बंगाल के 29 और छत्तीसगढ़ के 21 लोग थे. अब तक देश में वायरस से 1,48,994 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 49,521, तमिलनाडु के 12,122, कर्नाटक के 12,090, दिल्ली के 10,536, पश्चिम बंगाल के 9,712, उत्तर प्रदेश के 8,364, आंध्र प्रदेश के 7,108 और पंजाब के 5,341 लोग थे. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की मौत हुई, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मामलों में मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं.

भाषा इनपुट के साथ

Posted By: Amlesh Nandan.

Next Article

Exit mobile version