भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 74,442 नये मामले सामने आये, इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या 66,23,816 हो गयी है. वहीं पिछले 24 घंटे में 903 लोगों की मौत होने के साथ ही कोरोना से मरने वालों की संख्या 1,02,685 हो गयी है. देश में सक्रिय मामलों की संख्या फिलहाल 9,34,427 जबकि 55,86,704 लोग संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं.
भारत ने कोरोना वायरस के सबसे बुरे दौर को पार कर लिया है. देश में 17 से 30 सितंबर के बीच कोरोना संक्रमण के दैनिक मामले सबसे अधिक रहे. पर इसमें अब कमी आ रही है. वित्त मंत्रालय ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि अब संक्रमण में कमी आ रही है इसलिए अब अर्थव्यवस्था को मजबूत करने पर ध्यान देना चाहिए. रिपोर्ट में कहा गया कि इस अवधि के दौरान रोजाना संक्रमण के नये मामलों की सात दिवसीय औसत में 93000 से 83000 तक की गिरावट आयी थी. जबकि इन सात दिनों में जांच औसत जांच की जांच बढ़ाकर 1,15,000 से बढ़ाकर 1,24,000 किया गया.
वहीं शनिवार को देश में कोरोना संक्रमण के 74,767 नये मामले सामने आये. इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6,622,180 हो गयी है. जबकि शनिवार को कोरोना संक्रमण से 902 लोगों की जान गयी इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमण से मरनेवालों की संख्या 102,714 हो गयी है. पर इन सबके बीच अच्छी खबर यह है कि देश में रिकवरी दर 84 प्रतिशत को पार कर गई है. 55 लाख से अधिक लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं.
कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमतों की संख्या 1,443,409 हो गयी है, आंध्र प्रदेश में संक्रमण के 713,014, मामले, कर्नाटक में संक्रमण के 630,516 मामले , तमिलनाडु में संक्रमण के 614,507 मामले और यूपी 410,626 मामले हैं.
झारखण्ड में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 933 नये मामले सामने आये. जिसमें रांची से 374, बोकारो से 49, चतरा से 7, देवघर से 30, धनबाद से 55, दुमका से 10, पूर्वी सिंहभूम से 74, गढ़वा से 14, गिरिडीह से 18, गोड्डा से 32, गुमला से 26, हजारीबाग से 31, जामताड़ा से 18, खूंटी से 17, कोडरमा से 17, लातेहार से 31, पाकुड़ से 6, पलामू से 2, रामगढ़ से 22, साहेबगंज से 10, सराईकेला से 21, सिमडेगा से 5, पश्चिमी सिंहभूम से 64 मामले सामने आये. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 87210 हो गयी है. सक्रिय केसों की संख्या 10936 है. अब तक कोरोना संक्रमण से 75531 लोग ठीक हो चुके हैं. कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 9 लोगों की मौत हुई इसके साथ ही झारखंड में मौत का आंकड़ा 743 हो गया है.
Posted By: Pawan Singh