19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Covid-19: इंडियन नेवी तक पहुंचा कोरोना संक्रमण, पॉजिटिव पाये गये 21 जवान

coronavirus in India: देश के साथ पूरी दुनिया में कहर बरपा रहा कोरोना वायरस (covid-19) का संक्रमण इंडियन आर्मी के बाद अब इंडियन नेवी (Indian Navy) तक पहुंच गया है. एजेंसी एएनआई के मुताबिक इंडियन नेवी के 21 जवानों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है, उन सभी को मुंबई में स्थित नेवी के अस्पताल आईएनएचएस में क्वारंटीन में रखा गया है.

coronavirus in India: देश के साथ पूरी दुनिया में कहर बरपा रहा कोरोना वायरस (covid-19) का संक्रमण इंडियन आर्मी के बाद अब इंडियन नेवी (Indian Navy) तक पहुंच गया है. एजेंसी एएनआई के मुताबिक इंडियन नेवी के 21 जवानों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है, उन सभी को मुंबई में स्थित नेवी के अस्पताल आईएनएचएस में क्वारंटीन में रखा गया है. जो जवान कोरोना संक्रमित पाये गये हैं उनमें से 20 जवान आईएनएस आंगरे के नाविक हैं. बताया जा रहा है कि सबसे पहले एक जवान सात अप्रैल को संक्रमित पाया गया था, जिसके संपर्क में आने के के बाद 20 जवान संक्रमित हुए हैं. इंडियन नेवी के मुताबिक जहाज और पनडुब्बियों में संक्रमण का कोई मामला नहीं आया नहीं है.

इंडियन आर्मी के आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे से बताया कि आर्मी में कोरोना संक्रमण के कुल आठ मामले पाये गये हैं. कोरोना संक्रमितों में दो डॉक्टर और एक नर्स शामिल है. वैसे जवान जो अभी तक किसी भी कोरोना संक्रमित के संपर्क में नहीं आये हैं उन्हें वापस यूनिट में लाया जा रहा है. जवानों को वापस लाने के लिए दो स्पेशल ट्रेन निर्धारित की गयी हैं. एक ट्रेन बेंगलुरु से जम्मू आयेगी और दूसरी ट्रेन बेंगलुरु से गुवाहटी जायेगी. ताकि, जवानों को कोरोना संक्रमण के खतरे से बचाया जा सके. उन्होंने बताया कि हमारे पास लद्दाख में एक मामला था, अब वह पूरी तरह से ठीक हो गया है और ड्यूटी पर आ गया है.

Also Read: Tablighi Jamaat : बबीता जी क्या इन लाखों भक्तगण के corona test हुए हैं ? एक्ट्रेस स्वरा भास्कर के इस ट्वीट पर भड़के लोग, हुईं ट्रोल

भारत में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. संक्रमितों की संख्या 14000 के पार पहुंच चुकी है. शनिवार को जारी आंकड़ें के अनुसार भारत में कोरोना वायरस से अबतक 480 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 14378 लोगों तक इसका संक्रमण पहुंच चुका है. हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश में लॉकडाउन लागू होने के बाद कोरोना वायरस के मामलों के दोगुने होने के दर में कमी आयी है. पहले तीन दिन में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले दोगुने हो रहे थे जबकि अब 6.2 दिन में संक्रमितों की संख्या दोगुनी हो रही है.

इधर , कोरोना वायरस का प्रकोप झेल रहे अमेरिका में संक्रमण के मामले 7,00,000 का आंकड़ा पार कर गये हैं. बाल्टीमोर स्थित जॉन्स हॉप्किन्स विश्वविद्यालय के अनुसार, दुनिया के किसी भी देश में संक्रमण के मामले और मरने वाले लोगों की सर्वाधिक संख्या अमेरिका में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें