Coronavirus in India: मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारत में जानलेवा कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 132 तक पहुंच चुके हैं. इस वायरस से पूरा देश दहशत में है. दुनिया की बात करें तो इस वायरस की चपेट में आकर अबतक 7,000 से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं. केवल चीन में कोरोना के कारण 3,100 से ज्यादा मौत के मामले सामने आये हैं. भारत में कोरोना के कारण 2 लोगों की जान गयी, हालांकि थोड़ी राहत देने वाली बात यह है कि इस बीमारी से भारत में 13 लोग ठीक भी होचुके हैं. भारत के 12 राज्य और 3 केंद्रशासित प्रदेश में कोरोना पांव पसार चुका है.
लद्दाख-4
जम्मू-कश्मीर-3
पंजाब-1
उत्तराखंड-1
दिल्ली-7
हरियाणा-15
यूपी-13
राजस्थान-4
ओडिशा-1
महाराष्ट्र-40
तेलंगाना-4
कर्नाटक-10
आंध्र प्रदेश-1
केरल-27
तमिलनाडु-1
कोरोना को लेकर सरकार की ओर से हेल्पलाइन नंबर 1075 और 1800-112-545 जारी किये गये हैं. दोनों नंबर 24 घंटे चालू रहेंगे और इस पर फोन करके कोरोना से जुड़ी जानकारी पा सकते हैं. अलग-अलग राज्य सरकारों की ओर से जारी हेल्पलाइन नंबर पर भी आप फोन कर सकते हैं.
दुनिया भर में कोरोना को रोकने के लिए गलत जानकारी और फेक न्यूज को फैलने से रोकना भी बहुत जरूरी है. यूनिसेफ के मुताबिक, संकट के इस दौर में गलत जानकारी डर और डर के माहौल को बढ़ावा दे सकती है, जिसकी वजह से लोग असुरक्षित हो सकते हैं. कहा कि लोगों तक सही जानकारी पहुंचे इसके लिए यूनिसेफ, विश्व स्वास्थ्य संगठन, सरकारी अधिकारियों एवं अन्य ऑनलाइन पार्टनर्स जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन और टिकटॉक के साथ मिलकर काम करते हुए वायरस के बारे में सही जानकारी प्रसारित करने के लिए कदम उठा रहा है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि आम जनता तक सही सलाह और सटीक जानकारी ही पहुंचे.
इंटरनेट पर कारोना वायरस से जुड़े स्कैम, फिशिंग वेबसाइट और स्पैम मैसेज तेजी से फैलाये जा रहे हैं. साइबर सिक्योरिटी फर्म ‘रिकॉर्डेड फ्यूचर’ की रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना को लेकर फर्जी जानकारी देने वाले कई सारे डोमेन रजिस्टर हो रहे हैं. अबतक ऐसे 14 खतरनाक वेबसाइट के नाम सामने आये हैं, जिन्हें भूलकर भी न खोलें. इन वेबसाइटों पर कोरोना से जुड़ी गलत जानकारी दी जा रही है. दुनियाभर में ढेरों यूजर्स को कोरोना वायरस कोविड-19 से जुड़े फेक इ-मेल पिछले कुछ सप्ताह से आ रहे हैं. इन वेबसाइट को न खोलना ही बेहतर है. साइबर क्रिमिनल्स हर तरह से लोगों को अपना शिकार बनाने की कोशिश में हैं.