9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus In India: तेजी से बढ़ते मामलों के बीच अच्छी खबर, 63.02 फीसदी बढ़ा रिकवरी रेट

Coronavirus in India: कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों ने देश में तेजी पकड़ ली है. पिछले पांच दिनों से हर रोज देश में कोरोना संक्रमण (coronavirus new cases) के 26 हजार से ज्यादा मामले आ रहे हैं. कोरोना संक्रमण (coronavirus infection in india) की बढ़ती रफ्तार चिंता का विषय बन गया है लेकिन इस बीच एक अच्छी खबर भी आ रही है. एएनआइ के मुताबिक भारत सरकार ने बताया है देश में कोरोना संक्रमण से मरीजो के ठीक होने की दर में 63.02 फीसदी इजाफा हुआ है. इसके साथ ही कोरोना संक्रमण से मरीजों के ठीक होने की दर अब 96.01, जबकि 3.99 फीसदी मरीजों की मौंत कोविड -19 (Covid-19) से हो रही है.

कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों ने देश में तेजी पकड़ ली है. पिछले पांच दिनों से हर रोज देश में कोरोना संक्रमण के 26 हजार से ज्यादा मामले आ रहे हैं. कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार चिंता का विषय बन गया है लेकिन इस बीच एक अच्छी खबर भी आ रही है. एएनआइ के मुताबिक भारत सरकार ने बताया है देश में कोरोना संक्रमण से मरीजो के ठीक होने की दर में 63.02 फीसदी इजाफा हुआ है. इसके साथ ही कोरोना संक्रमण से मरीजों के ठीक होने की दर अब 96.01, जबकि 3.99 फीसदी मरीजों की मौंत कोविड -19 से हो रही है.

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज जारी किये गये आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 28,498 नये मामले सामने आये हैं. इससे देश में संक्रमितों की कुल संख्या 9,06,752 पहुंच गयी है. वहीं पिछले 24 घंटे में संक्रमण से देश भर में 533 लोगों की मौत हुई है. कोरोना संक्रमण से ठीक होने की दर में इजाफा होने के कारण 5,71,460 लोग अब तक कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं.

Also Read: Covid-19 वैक्सीन बनाने की रेस में भारत काफी पीछे, दुनिया भर में 21 कंपनियां ह्यूमन ट्रायल तक पहुंची

जबकि फिलहाल 3,11,565 एक्टिव केस हैं. इन दिनों देश में कोरोना मामलों की जांच में भी तेजी आयी है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में 13 जुलाई तक कोरोना के लिए 1,20,92,503 नमूनों का परीक्षण किया गया है. इनमें से 2,86,247 नमूनों परीक्षण पिछले 24 घंटे में किया गया.

गोवा सरकार ने राज्य के सभी अस्पतालों को 20 प्रतिशत बिस्तर कोविड-19 मरीजों के लिए आरक्षित रखने का आदेश दिया है. मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने तटीय राज्य में कोविड-19 संबंधी हालात की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की थी, जिसमें यह फैसला किया गया. गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे भी इस बैठक में शामिल हुए. बाद में, राज्य स्वास्थ्य सेवा निदेशक डॉ. जोस डीसा ने एक आदेश में कहा कि गोवा में आईसीयू सुविधाओं वाले सभी निजी अस्पतालों के लिए कोविड-19 मरीजों के लिए 20 प्रतिशत बिस्तर आरक्षित रखना अनिवार्य होगा.उन्होंने कहा कि यदि कोई अस्पताल इस आदेश का पालन नहीं करता है, तो उसका लाइसेंस निलंबित या रद्द कर दिया जाएगा.

Posted By : Pawan Singh

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें