भारत में करीब पांच महीने बाद एक दिन में मिले कोरोना के सबसे कम एक्टिव केस, रिकवरी रेट 95 प्रतिशत के पार

Coronavirus In India Latest News Update दुनिया भर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच भारत से एक राहत देने वाली खबर सामने आयी है. कोरोना वैक्सीन की खबरों के बीच अब भी दुनिया के अधिकांश देशों में कोविड-19 का कहर जारी है और नये कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं. इन सबके बीच भारत में करीब पांच महीने बाद कोरोना वायरस से संक्रमण के 23 हजार से कम नये मामले सामने आए. वहीं, मरीजों के ठीक होने की दर भी 95 प्रतिशत से अधिक हो गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2020 12:59 PM
an image

Coronavirus In India Latest News Update दुनिया भर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच भारत से एक राहत देने वाली खबर सामने आयी है. कोरोना वैक्सीन की खबरों के बीच अब भी दुनिया के अधिकांश देशों में कोविड-19 का कहर जारी है और नये कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं. इन सबके बीच भारत में करीब पांच महीने बाद कोरोना वायरस से संक्रमण के 23 हजार से कम नये मामले सामने आए. वहीं, मरीजों के ठीक होने की दर भी 95 प्रतिशत से अधिक हो गयी है.

मृतक संख्या बढ़कर 1,43,709 हुई

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, कोविड-19 के 22,065 नये मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 99,06,165 हो गय. वहीं 354 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,43,709 हो गयी.

रिक्वरी रेट 95 फीसदी के पार

आंकड़ों के अनुसार कुल 94,22,636 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 95.12 प्रतिशत हो गयी. वहीं कोविड-19 से मौत की दर 1.45 प्रतिशत है. देश में लगातार नौ दिन से इजाजरत लोगों की संख्या चार लाख से कम है. कुल 3,39,820 लोगों का कोरोना वायरस का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 3.43 प्रतिशत है.

गौर हो कि भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख के पार पहुंच गयी थी. जबकि, कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे.

आईसीएमआर के अनुसार देश में 14 दिसंबर तक 15,55,60,655 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गयी. जिनमें से 9,93,665 सैंपलों की जांच सोमवार को की गयी. आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में जिन 354 लोगों की मौत हुई, उनमें से दिल्ली और महाराष्ट्र के 60-60, पश्चिम बंगाल के 43, केरल के 24 और पंजाब के 21 लोग थे.

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में वायरस से अभी तक 1,43,709 लोगों की मौत हुई है. इनमें से महाराष्ट्र के 48,269, कर्नाटक के 11,954, तमिलनाडु के 11,909, दिल्ली के 10,074, पश्चिम बंगाल के 9,100, उत्तर प्रदेश के 8,083, आंध्र प्रदेश के 7,059 और पंजाब के 5,098 लोग थे.

वहीं, पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की मौत हुई, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मामलों में मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं. मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का आईसीएमआर के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है.

Upload By Samir Kumar

Exit mobile version